बॉलीवुड

योगी आदित्यनाथ में ऐसा क्या दिखा कि एक्टर गोविंदा भी हो गए उनके फैन, बोले- अब यूपी का…

बॉलीवुड और राजनीति का गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड के सितारे भी अपने-अपने पसंद के नेताओं के करीब रहा करते हैं। वहीं नेता भी सितारों से दूरी बनाकर नहीं रखते हैं। फिर भी ऐसा कभी कभी ही होता है कि कोई बॉलीवुड का स्टार अपने पसंदीदा नेता का खुलेआम इजहार कर दे।

govinda

हालांकि इस बार ऐसा बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे गोविंदा ने कर दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ कर दी है। वो भी योगी का काम देखकर उनके फैन हो गए हैं। आइए जानें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए क्या कहा है जो इस समय चर्चा में चल रहा है।

बाराबंकी पहुंचे थे एक्टर गोविंदा

फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस से पूरी दुनिया को अपना फैन बनाने वाले गोविंदा खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैन बन गए हैं। उन्होंने खुलकर योगी के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार भी कर दिया है। जबकि दूसरे एक्टर ऐसा करने से बचते रहते हैं। वो यूपी के बाराबंकी में रविवार को आए थे।

govinda

गोविंदा को यहां नेचर पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के नये प्लांट का उद्घाटन करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। एक्टर बाराबंकी में पहुंचकर काफी खुश दिखे। उन्होंने यहां प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उनको यूपी का माहौल बदला-बदला सा नजर आया।

जानें योगी के लिए क्या बोले एक्टर

बॉलीवुड एक्टर ने योगी की जमकर तारीफ की। वो बोले कि उनकी सरकार में ही उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है। अब बिजनेसमैन के लिए यहां काफी अच्छा काम हो रहा है। एक्टर बोले कि इसी वजह से अब लोग यहां अपना बिजनेस सेटअप करने के लिए आने लगे हैं जो अच्छी बात है।

गोविंदा बोले की योगी के नेतृत्व में अच्छा काम होने से यहां के बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। नई जॉब्स पैदा होंगी। इससे पहले कंगना रनौत ने भी योगी की खुलकर तारीफ की थी। अब उनकी फैन लिस्ट में गोविंदा भी आ गए है। आपको बता दें कि गोविंदा जैसे ही बाराबंकी में पहुंचे, उनको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई।

फिर से वापसी करेंगे गोविंदा

एक दौर में बॉलीवुड में छाए रहने वाले गोविंदा फिलहाल फिल्मों से दूर नजर आ रहे हैं। उनकी और डेविड धवन की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। कई हास्य फिल्मों के जरिए वो दर्शकों के दिलों में घर कर गए थे। अब वो फिल्मों से दूर ही नजर आते हैं। फिर भी उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है। गोविंदा फिर से वापसी करने वाले हैं।

govinda

उनके पास बड़े बजट की कई फिल्में हैं जिनमें एक बार फिर ये डांसिंग स्टार अपनी अदाकारी का हुनर दिखाएगा। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दीवाना मस्ताना 2 फिल्म आने वाली है। पहली फिल्म खूब कामयाब रही थी।

वहीं उनकी फिल्म पार्टनर का भी अगला भाग दिखाई देगा। इस फिल्म का नाम पार्टनर 2 है। गोविंदा ने कुछ समय पहले फ्राई डे फिल्म से दर्शकों को पुराने अंदाज से खूब हंसाया था। एक बार फिर उनकी स्क्रीन पर वापसी का इंतजार अब फैन्स को है।

Back to top button
?>