बॉलीवुड

खूबसूरती में कई हसीनाओं से आगे है अजय-काजोल की बेटी, 19वें जन्मदिन पर देखे न्यासा की तस्वीरें

अजय देवगन और काजोल की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और लोकप्रिय कलाकारों में होती है. दोनों को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए तीन दशक हो गए हैं. अजय देवगन ने जहां बॉलीवुड में काम करके सुपरस्टार का तमगा प्राप्त किया तो वहीं काजोल 90 के दशक की सुपरस्टार अदाकारा हैं.

ajay devgn and kajol

काजोल और अजय दोनों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक की शुरुआत में हुई थी. अजय देवगन की पहली फिल्म साल 1991 में आई थी तो वहीं काजोल की पहली फिल्म साल 1992 में आई थी. अजय की पहली फिल्म का नाम ‘फूल और कांटे’ है. यह फिल्म हिट रही थी.

ajay devgn and kajol

काजोल की पहली फिल्म थी ‘बेखुदी’. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. अजय और काजोल ने आगे जाकर कई बेहतरीन फ़िल्में दी. दोनों की जोड़ी साथ में भी खूब जमी और आगे जाकर दोनों ने असल में भी एक दूजे के हो गए थे. अजय और काजोल की पहली मुलाकात साल 1994 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी.

ajay devgn and kajol

अजय और काजोल ने एक दूजे को फिल्म ‘हलचल’ के सेट से डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने पांच सालों तक एक दूजे को डेट किया और फिर साल 1999 में अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था. साल 1999 में दोनों ने ब्याह रचा लिया था. कपल का एक बेटा है जिसका नाम युग है. जबकि युग से पहले कपल के घर बेटी न्यासा ने जन्म लिया था.

ajay devgn and kajol

काजोल और अजय की लाड़ली न्यासा देवगन 19 साल की हो गई हैं. न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. न्यासा एक चर्चित स्टारकिड है. अक्सर ऐसी चर्चा होती रहती है कि न्यासा माता-पिता की राह पर चलते हुए फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे हालांकि न्यासा की इस क्षेत्र में कोई रूचि नहीं है.

nyasa devgn

न्यासा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है. इस बात का ख़ुलासा खुद न्यासा के सुपरस्टार पिता अजय देवगन ने किया था. उन्होंने हाल ही में बेटी के करियर को लेकर बात की थी और कहा था कि फिल्मों में काम करने को लेकर वह उत्साहित नहीं हैं. अजय से सवाल किया गया था कि क्या उनकी बेटी फिल्मों में कदम रखेगी.

nyasa devgn

जवाब में ‘सिंघम’ ने कहा था कि, ”मैं नहीं जानता कि वो इस लाइन में आएगी या नहीं क्योंकि इस समय तक उसने एक्टिंग वगैरह में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है तो मैं नहीं जानता, वह अपनी फॉरेन में रहकर पढ़ाई कर रही है”.

nyasa devgan

अजय ने आगे कहा था कि, ”आजकल की जनरेशन पहले से प्रिपेयर्ड है. आप आजकल के एक्टर्स को देखिए, उन्हें पहले से पता है कि उन्हें कैसे और क्या करना है. वह बेहतर परफॉर्म कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी पहले से तैयारी है”.

nysa devgan

स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही है न्यासा, बन्ना चाहती है शेफ…

बता दें कि फिलहाल न्यासा का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित है. पहले उन्होंने तीन साल तक सिंगापुर में पढ़ाई की थी जबकि फिलहाल वे स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही है.

nysa devgan

सवाल यह भी है कि अगर न्यासा फिल्मों में आने का शौक नहने रखती है तो फिर वे भविष्य में क्या करना चाहती है. बताया जाता है कि न्यासा की इच्छा शेफ बनने की है. काजोल ने एक बार अपने साक्षात्कार में बताया था कि उनकी बेटी को खाना बनाने का बहुत शौक है.

nysa devgan

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/