बॉलीवुड

स्कूल ड्रेस में सर्टिफिकेट लेकर खड़ा ये बच्चा आज है फेमस एक्टर, क्या आप ने पहचाना?

बचपन बड़ा ही प्यारा होता है। तब की बात ही कुछ और होती है। न दुनियादारी की टेंशन, न कोई जिम्मेदारियों का बोझ। बस अपने हिसाब से मस्त होकर जियो। बचपन में हम बड़े क्यूट और मासूम भी होते हैं। फिर जैसे-जैसे बड़े होते हैं, चेहरे की मासूमियत जाने लगती है। पूरी तरह बड़े होने पर शक्ल सूरत भी बहुत बदल जाती है। फिर बचपन और वर्तमान तस्वीर को देखों तो उसमें जमीन आसमान का अंतर रहता है। ऐसे में आज हम आपको बचपन की फोटो दिखा सेलिब्रिटी को पहचानने की चुनौती दे रहे हैं।

तस्वीर में दिख रहा बच्चा कौन सा एक्टर है?

दरअसल इन दिनों टीवी और बॉलीवुड में एक ट्रेंड बहुत चल रहा है। इसमें सेलिब्रिटीज की बचपन की तस्वीर साझा की जाती है। फिर फैंस को उस सेलिब्रिटी को पहचानना होता है। आज हम आपको टीवी की दुनिया के जाने माने एक्टर की तस्वीर दिखा रहे हैं। इस तस्वीर में एक बच्चा हाथ में सर्टिफिकेट पकड़े खड़ा हुआ है। अब आपको बताना है कि ये एक्टर आखिर कौन है? तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाईए और बताइए कि ये कौन सा फेमस एक्टर हो सकता है?

यदि आपको पहचानने में दिक्कत हो रही है तो हम आपको दो हिंट दे देते हैं। पहली हिंट ये कि इस एक्टर ने टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में लीड रोल प्ले किया था। वहीं दूसरी हिंट ये है कि इस एक्टर की जोड़ी फेमस टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ बहुत पसंद की जाती है। इन दोनों हिंट के आधार पर आप एक्टर का नाम अच्छे से बता सकते हैं। तो थोड़ा अपने दिमाग पर जोर डालिए। यदि आप टीवी देखने के शौकीन हैं तो इनका नाम आसानी से बता देंगे।

ये है सही जवाब

तो क्या आप ने हार मान ली? चलिए हम आपको सही जवाब बता देते हैं। तस्वीर में आपको जो बच्चा दिखाई दे रहा है वह और कोई नहीं बल्कि टीवी के फेमस एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वे स्टेज पर खड़े हुए हैं। उनके गले में मेडल भी है। उन्होंने हाथ में एक सर्टिफिकेट भी पकड़ा हुआ है।

इस तस्वीर को साझा करते हुए गौतम ने कैप्शन में लिखा “ये फोटो स्पोर्ट्स डे की है। तब में 5वीं क्लास में था। प्रिंसिपल ने मुझे जीतने पर सम्मानित किया था।” इसके साथ ही उन्होंने #sportscaptain #schooldays भी लिखा है। गौतम की बचपन कि ये फोटो उनके फैंस को बड़ी पसंद आ रही है। वे इसे अपने फ्रेंड सर्कल में खूब शेयर कर रहे हैं।

Back to top button
?>