रणबीर पर करण जौहर ने ऐसे लुटाया प्यार, कहा- अब से तुम मेरे दामाद हो, आलिया पर कही यह बात
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुंबई में शानदार अंदाज में शादी कर ली है. गुरुवार शाम को दोनों पंजाबी रीति रिवाजों से विवाह बंधन में बंध गए. इस शादी में बॉलीवुड से कुछ एक ही बड़े नाम शामिल हुए थे. परिवार से बाहर के लोगों में फिल्म निर्देशक करण जौहर प्रमुख रूप से शामिल रहे.
बता दें कि करण जौहर का भट्ट और कपूर दोनों ही परिवार से अच्छा ख़ासा रिश्ता है. वहीं करण जौहर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ भी ख़ास रिश्ता साझा करते हैं. रणबीर और आलिया की शादी में करण ने प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
सोशल मीडिया के माध्यम से रणबीर और आलिया को बॉलीवुड के ढेरों सेलेब्स ने जीवन की नई पारी को लेकर शुभकामनाएं और बधाई दी है. जबकि करण ने भी सोशल मीडिया पर दोनों के लिए एक ख़ास पोस्ट साझा की. करण पहले तो कपल की शादी में शामिल रहे फिर बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरपों को साझा किया है और उनके लिए एक ख़ास नोट भी लिखा है. करण ने इंस्टाग्राम से कुल सात तस्वीरें साझा की है. इनमे से छः तस्वीरें आलिया और रणबीर की है जबकि एक तस्वीर में करण आलिया और रणबीर के साथ नज़र आ रहे हैं. करण ने आलिया को अपनी बेटी जबकि रणबीर को अपना जमाई राजा बताया है.
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करने के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है कि, ”यह ऐसे दिन हैं जिनके लिए हम रहते हैं…जहां परिवार, प्रेम और पूर्ण भावना का सबसे सुंदर मिश्रण है…अभिभूत और मेरे दिल में प्यार से भरा…मेरे प्रिय @aliaabhatt यह इतना सुंदर जीवन कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ है…रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूँ…अभी और हमेशा के लिए! तुम अब मेरे दामाद हो. बधाई हो और यहाँ दशकों की ख़ुशियाँ”.
View this post on Instagram
करण द्वारा साझा की गई इस पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक 7 लाख 47 हजार से अधिक सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया है. वहीं इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं.
ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया और रणबीर को शादी की शुभकामनाएं और बधाई दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ”भगवान तुम्हें खुश रखे”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ”लव यू सर”. कई फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट किए है.