यह थी ऋषि कपूर की आख़िरी इच्छा, उनके निधन के 2 साल बाद बेटे रणबीर कपूर कर रहे है पूरी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए मेहमानों, रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के लोगों का जमावड़ा लग चुका है लेकिन हर किसी को एक शख्स की कमी खल रही है. उस शख्स का नाम है ऋषि कपूर. जी हां हिंदी सिनेमा के दिवंगत और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर दो साल पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.
ऋषि कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा का कन्यादान किया था लेकिन वे बेटे की शादी नहीं देख सके. रणबीर और आलिया भट्ट की शादी होने जा रही है. पूरा कपूर और भट्ट परिवार शामिल हो चुका है हालांकि ऋषि कपूर की कमी खल रही है. 13 अप्रैल को मेहंदी और हल्दी की रस्म निभाई गई जबकि 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया की शादी होगी.
कुछ समय में रणबीर और आलिया एक दूजे के हो जाएंगे. मुंबई में आरके हाउस में कपल की शादी होने जा रही है. सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सुर्ख़ियों में बने हुए है. इसी बीच ऋषि कपूर से जुड़ी एक खबर सुर्ख़ियों में आ गई. दरअसल ऋषि कपूर की आख़िरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई थी.
ऋषि कपूर चाहते थे कि उनकी आंखों के सामने उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने सालों पहले अपनी यह इच्छा जाहिर की थी. दिवंगत अभिनेता चाहते थे कि रणबीर शादी कर लें. रणबीर की शादी तो हो रही है लेकिन ऋषि इस दुनिया में नहीं है.
अपने एक साक्षात्कार के समय रणबीर को लेकर ऋषि कपूर ने कहा था कि, ‘मैं अपने बेटे रणबीर कपूर को शादी करते हुए देखना चाहता हूं’. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि, ‘वो चाहते हैं कि बेटा रणबीर कपूर अगर शादी करे तो उसे पूरी प्राइवेसी दी जाए’.
ऋषि कपूर ने आगे बताया था कि, ‘ये पूरी तरह से रणबीर की कॉल होगी. मैं राजी हूं, अगर शादी में केवल 45 लोग भी आए तो मैं अपने दोस्तों को बता दूंगा और वो उसे ब्लेसिंग्स दे देंगे और मैं उनसे माफी मांग लूंगा और कहूंगा कि सब को नहीं बुला सका क्योंकि रणबीर बेहद ही प्राइवेट इंसान है और मैं उसकी प्राइवेसी की इज्जत करता हूं’.
2020 में हो गया था ऋषि कपूर का निधन…
बता दें कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे ऋषि कपूर का दो साल पहले निधन हो गया था. ऋषि कपूर आख़िरी कुछ सालों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 11 माह तक अमेरिका में उनके कैंसर का इलाज चला था और वे वापस भरत लौट आये थे लेकिन बाद में उनका निधन हो गया.
ऋषि कपूर कैंसर के आगे ज़िंदगी की जंग हार गए. साल 2020 में लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 29 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर ने मुंबई एक एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन को जल्द दो साल पूरे होने जा रहे हैं.
बता दें कि ऋषि कपूर की यह इच्छा साल 2020 में उनके जीते जी पूरी हो सकती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि रणबीर और आलिया तब शादी करने वाले थे हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण दोनों की शादी टल गई थी. अब स्थिति ठीक ठाक होने पर दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. दोनों एक लंबे समय से एक दूजे के साथ रिश्ते में है.