विशेषसमाचार

घर में अकेली थी विधवा बहू, जाग गया ससुर के अंदर का हैवान, फिर जो हुआ बहुत शर्मनाक था

ससुर और बहू का रिश्ता बाप और बेटी के रिश्ते के समान होता है। जब बहू घर में शादी कर आती है तो ससुर का फर्ज होता है कि वह उसे अपनी बेटी माने। उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ख्याल रखे। उसे घर में दुखी न होने दे। लेकिन आजकल के कुछ कलयुगी ससुर बहू पर ही बुरी नजर डालते हैं। हद तो तब हो जाती है जब वह उनके साथ अश्लील हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरियाणा के जींद से आया है।

विधवा बहू से ससुर ने की गंदी हरकत

यहां सदर थानाक्षेत्र के इलाके में एक ससुर ने अपनी ही विधवा बहू संग अश्लील हरकत करने की कोशिश की। पीड़ित बहू के पति की मौत दो साल पहले हो गई थी। उसके दो बच्चे हैं। इस कारण वह बच्चों समेत ससुराल में ही रह रही थी। हालांकि बेटे की मौत के बाद से ही पिता की नियत बहू पर बिगड़ने लगी थी। वह आए दिन बहू के साथ गंदी हरकत करने की फिराक में रहता था। ऐसे में 11 अप्रैल को उसने मौका पाते ही बहू से गंदी हरकत करने का प्रयास किया।

बहू ने पुलिस को की अपनी शिकायत में बताया कि उसका ससुर दलबीर 11 अप्रैल की दोपहर काम का बहाना बनाकर मकान में घुस आया था। इसके बाद वह उसे यहां वहां छूकर गंदी हरकतें करने लगा। जब बहू ने इसका विरोध किया और चीखी चिल्लाई तो वह डरकर वहां से भाग गया। महिला का कहना है कि उसने अपने ससुर को पहले भी ऐसे हरकतें न करने की चेतावनी दी थी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

पुलिस की शरण में गई पीड़िता

पीड़िता ने इस घटना के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस स्टेशन में ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छेड़छाड़ साहिय अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोपों की समीक्षा करने के बाद ससुर के खिलाफ कुछ एक्शन लिया जा सकता है।

ये काफी दुखद है कि एक विधवा बहू को अपने ससुर की ही गंदी हरकतों का शिकार होना पड़ा। स्वर्ग में बैठा उसका पति भी अपने पिता की इस ओछी हरकत को देख शर्म से पानी-पानी हो गया होगा। मुश्किल हालातों में किसी की मजबूरी का यूं फायदा उठाना बेहद गलत है।

Back to top button
?>