राशिफल

आज के दिन मंगलवार को करेंगे ये काम तो मिलेगी रोग और कष्ट से मुक्ति, जानें आज का गुडलक.

आज के दिन यानी मंगलवार 8 अगस्त से भाद्रपद महीने की शुरुआत हो रही है। भाद्रपद के पहले ही दिन मंगलवार पड़ने की वजह से काफी शुभ योग बन रहा है। मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी का दिन होता है और इस दिन मंगल का ही नक्षत्र धनिष्ठा होने से यह शुभ संयोग बन रहा है। इसके साथ ही आज बाल्व और कौलव नामक दोनों शुभ करण का निर्माण भी हो रहा है।

भाद्रपद का महिना मुख्यरूप से भगवान श्रीकृष्ण और भगवान गणेश को समर्पित है:

भाद्रपद का महिना मुख्यरूप से भगवान श्रीकृष्ण और भगवान गणेश को समर्पित है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस मौके पर मंगलवार और मंगल का नक्षत्र होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियों का अंत भी हो जाता है। आज के दिन हनुमान जी का पूजन व ख़ास उपाय काल, भय, पीड़ा, रोग और उलझनों से निजात दिलाने के लिए बेहद असरदार होंगे।

पूजन विधि:

आज के दिन हनुमान का पंचोपचार पूजन करें। हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दिया जलाएं और गूगल धूप करें। इसके बाद उन्हें लाल फूल अर्पित करके सिंदूर का तिलक लगायें। इसके उपरांत हनुमान जी को जलेबी का भोग लगायें। लाल चन्दन की माला से इस विशिष्ट मंत्र का जाप करें और जलेबी को प्रसाद स्वरुप लोगों में बाँट दें।

विशिष्ट मंत्र:

ॐ कर्णकुण्डलाय नमः॥

शुभ मुहूर्त:

प्रातः 10:47 से प्रातः 11:02 तक।

अभिजीत मुहूर्त:

दिन 11:59 से दिन 12:52 तक।

अमृत काल:

शाम 17:54 से शाम 19:36 तक।

 

यात्रा महूर्त:

दिशाशूल – उत्तर। राहुकाल वास – पश्चिम। अतः उत्तर व पश्चिम दिशा की यात्रा टालें।

शुभ रंग:

नारंगी।

शुभ दिशा:

ईशान।

शुभ समय:

शाम 17:44 से शाम 18:40 तक।

शुभ मंत्र:

ॐ अघोरमूर्तिस्वरूपिणे नमः॥

शुभ ज्ञान:

अच्छी सेहत पाने के लिए आज हनुमान मंदिर में जायफल चढ़ाएं।

जन्मदिन के लिए शुभ:

आज के दिन हनुमान जी के समक्ष पान का बीड़ा चढ़ाने से व्यक्ति को पूरे साल दुर्भाग्य से छुटकारा मिलेगा।

एनिवर्सरी के लिए शुभ:

पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो आज के दिन दंपति राधा-कृष्ण मंदिर में लाल-पीले फूल चढ़ाएं, इससे पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलेगी।

Back to top button