समाचार

विकास पथ पर मोदी सरकार 400 लड़ाकू विमान होंगे सेना में शामिल, चाईना पाकिस्तान चिंतित

10_Birender_Singh__2336580f

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सुरक्षा के मद्दे नज़र 400 और लड़ाकू विमानों को सेना में शामिल करने का निर्णय लिया है। 2030 तक इन विमानों की आपूर्ति कर दी जायेगी, इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने दी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। हम देश की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते है। उन्होंने आगे कहा है कि इसीलिए मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वायु सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए कम से कम 400 नए बेहतरीन फाइटर जेट ख़रीदे जाने चाहिए और हम यह कर भी रहे है।

मोदी सरकार का यह निर्णय हमारे सैन्य बलों को और मजबूत करेगा और पडोसी देशों के नापाक इरादों पर भी लगाम लगायेगा। ये सारे विमान आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे।

आगे पढें अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button