रूस-यूक्रेन जंग में कूदी सलमान की रूसी गर्लफ्रेंड, पुतिन के लिए कह दी बड़ी बात
इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच की जंग पूरी दुनिया में सुर्ख़ियों में बनी हुई है. पूरी दुनिया की नज़र रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध पर टिकी हुई है. इस जंग में रूस यूक्रेन से कई आगे है. पूरी दुनिया दो गुटों में बंट गई है. कोई यूक्रेन के समर्थन में बातें कर रहा है तो कोई रूस के समर्थन में है.
अब रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर बॉलीवुड अदाकारा और गायिका यूलिया वंतूर ने भी अपनी बात रखी है. हाल ही में उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर प्रतिक्रिया दी है. उनका हालिया बयान काफी सुर्ख़ियों में है. उन्होंने रूस का समर्थन न कर एक तरह से यूक्रेन के समर्थन में बयान दिया है.
हाल ही में पुतिन की ख़िलाफत में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यूलिया ने एक स्टोरी साझा की है. इस स्टोरी में एक मायूस शख़्स नज़र आ रहा है. वो किसी को गले लगा रहा है. बताया जा रहा है कि यह एक रूसी व्यक्ति है. उस शख़्स ने एक बोर्ड पकड़ रखा है. उस पर लिखा हुआ है कि, ”मैं रूसी व्यक्ति हूं और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं”.
यूलिया ने रूस के रष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ बातें कही है. यूलिया ने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा है कि, ”पुतिन जैसे तानाशाह, युद्ध अपराधी रूस का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. रूसी लोगों को दोष ना दें”.
बता दें कि बीते कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच विवाद चल रहा था जो कि हाल ही में युद्ध में तब्दील हो गया. यूरोप के सबसे गरीब देश यूक्रेन पर रूस लगातार हमलावर है. हर मामले में रूस से कमजोर यूक्रेन का साथ कोई नहीं दे रहा है. रूस के ख़िलाफ़ युद्द में यूक्रेन अकेला पड़ गया है. कई लोगों ने देश छड़ दिया है. लोग इधर-उधर जान बचाते हुए भाग रहे हैं.
गौरतलब है कि रोमानिया के इयासी में जन्मीं यूलिया वंतूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की गर्लफ्रेंड के रूप में भी जानी जाती हैं. वे एक गायिका होने के साथ ही टेलीविजन प्रेजेंटर, मॉडल, एक्ट्रेस और रोमानिया की जानी-मानी न्यूज प्रेजेंटर हैं
सालों पहले यूलिया ने भारत का रुख किया था. उनकी मुलाकात सलमान से हुई और कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया. दोनों अब प्रेमी-प्रेमिका है लेकिन दोनों में से कभी किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया. यूलिया 2014 में फिल्म ‘ओ तेरी’ के डांस नंबर ‘उम्बक्कम’ में काम कर चुकी हैं.
वहीं हाल ही में उनका एक गाना भी आया था जो कि उन्होंने सलमान खान और गुरु रंधावा के साथ मिलकर गाया था.