इस वजह से अमिताभ बच्चन ने की थी जया से शादी, पिता की ये बात सुनकर फटाफट लिए थे सात फेरे
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया है. शादी के बाद से दोनों का साथ करीब 49 साल का हो गया है. बता दें कि बिग बी और जया बच्चन ने साल 1973 में शादी की थी.
अमिताभ और जया की जोड़ी बड़े पर्दे पर नज़र आई और असल ज़िंदगी में भी दोनों की जोड़ी बन गई थी. दोनों ने साथ में भी हिट फिल्मों में काम किया है और व्यक्तिगत रूप से भी दोनों ने सुपरहिट फ़िल्में दी है. वैसे आज हम आपको दोनों कलाकारों की प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं और साथ ही जानेंगे कि आख़िर क्यों जया और अमिताभ को झटपट शादी करनी पड़ी थी.
महज 15 साल की उम्र में जया बच्चन ने सिनेमा में कदम रखे थे. उनकी पहली फिल्म सत्यजीत रे की बांग्ला फिल्म महानगर थी. बाद में उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘धनी मेये’ में काम किया था. वहीं अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. बिग बी की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी जो कि फ्लॉप रही थी.
बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी. दोनों को ऋषिकेश मुखर्जी ने मिलवाया था. साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ में अमिताभ और जया के साथ ही दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र और सुनिया सान्याल ने भी काम किया था.
जया और अमिताभ के बीच जल्द ही प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो गई थी वहीं साल 1973 में आई सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ तक दोनों दिग्गज़ों की शादी के चर्चे होने लगे थे. बता दें कि फिल्म ‘जंजीर’ का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था. इस फिल्म में भी जया और अमिताभ की जोड़ी साथ में देखने को मिली थी. फिल्म सुपरहिट हुई और अमिताभ रातोंरात बड़े स्टार बन गए थे.
फिल्म ‘जंजीर’ को लेकर टीम ने यह फैसला कर लिया था कि अगर फिल्म सफल होती है तो सभी छुट्टियां मनाने लंदन जाएंगे. फिल्म ने तो बड़े पर्दे पर नए रिकॉर्ड बना लिए थे. तो लंदन जाना तय हो गया. अमिताभ ने अपने पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने बिग बी से सवाल किया कि तुम्हारे साथ कौन-कौन जा रहा है.
बिग बी ने अपने पिता को बताया कि जया भी उनके साथ जा रही है. लेकिन हरिवंश राय ने अपने बेटे से साफ़ कह दिया कि मैं बिना शादी किए तुम लोग को एक साथ नहीं जाने दूंगा. तो आगे यह हुआ कि झटपट दोनों की शादी हुई और फिर दोनों टीम के साथ लंदन भी गए. पिता की बात सुनने के बाद अमिताभ ने कहा कि वे कल ही जया से शादी कर लेंगे.
झटपट मिताभ और जया की शादी की तैयारियां हुई और फिर अगले ही दिन शादी तय हो गई. महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों कलाकार शादी के बंधन में बंध गए थे. 3 जून 1973 को वो दिन आया था जब अमिताभ और जया ने ब्याह रचा लिया था. तब से लेकर अब तक दोनों का प्यारभरा रिश्ता बरकरार है.
शादी के बाद बिग बी और जया दो बच्चों बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के माता-पिता बने. अभिषेक ने माता-पिता की राह पर चलते हुए फिल्मों में काम किया जबकि श्वेता ने अलग राह चुनी.