दिलचस्प

जयमाला में भयंकर भड़की दुल्हन, ससुरालवालों के सामने ही कर दी दूल्हे की बेइज्जती, देखें Video

शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज की बाढ़ सी आ जाती है। खासकर दुल्हन के वीडियो इस दौरान बाट वायरल होते हैं। हमे अधिकतर शादी में खुश, मस्ती करती, डांस करती, या विदाई में रोती दुल्हन के वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन से मिलाने जा रहे हैं जो अपने शादी में बेहद गुस्से में दिखी।

आमतौर पर दुल्हन शादी वाले दिन स्टेज पर लाज शर्म का ध्यान रखती है। वह जानती है कि सभी मेहमानों की नजरें उस पर टिकी हुई है। ऐसे में वह कोई भी ऐसी हरकत नहीं करती है जिससे उसके ससुरालवाले उसे लेकर कोई गलत धारणा बनाए। लेकिन आज हम आपको जिस दुल्हन से मिलाने जा रहे हैं उसने तो ससुरालवालों के सामने ही दूल्हे की बेइज्जती कर दी।

जयमाला के बाद भड़क गई दुल्हन

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गुस्सैल दुल्हन का वीडियो बड़ा वायलर हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं। उनके गले में वरमाला डली हुई है। मतलब जयमाला का कार्यक्रम हो चुका है। रस्म के अनुसार दूल्हा अपनी दुल्हन को हाथों से मिठाई खिलाता है। लेकिन दुल्हन फिर जो करती है वह देख हर कोई दंग रह जाता है।

सबके सामने कर दी दूल्हे की बेइज्जती

दूल्हा जैसे ही रसगुल्ला दुल्हन के मुंह के पास लाता है, वह उसे छिन फेंक देती है। फिर दुल्हन दूल्हे को गिलास से पानी पिलाती है। लेकिन दूल्हा पानी पीने से मना कर देता है। ऐसे में दुल्हन गुस्से में आकर गिलास को भी स्टेज के बाहर फेंक देती है। इस दौरान दुल्हन बेहद गुस्से में नजर आती है।

अभी से ये हाल, शादी के बाद क्या होगा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम की आईडी ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “अभी से इतना गुस्सा, तो शादी के बाद क्या होगा?” वीडियो देख लोग भी दिलचस्प कमेंट्स करने लगे। एक ने लिखा “ऐसी शादियां कहां होती है?” फिर दूसरे ने कहा “लगता है घरवालों ने इसके एक्स से इसकी शादी करवा दी।”

फिर एक यूजर कहता है “लगता है दुल्हन को लड़की बिल्कुल भी पसंद नहीं है।” इसके बाद एक यूजर लिखता है “इतनी ही नफरत है एक दूसरे से तो फिर ये शादी क्यों कर रहे हैं?” बस इसी तरह के और भी कई मजदार कमेंट्स आने लगे।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes | comedy (@ghantaa)

वैसे यदि आपकी शादी में आपकी दुल्हन ऐसी हरकत कर दें तो आपका क्या रिएक्शन होगा?

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/