राजनीति

हिमंत बिस्वा सरमा ने रतन टाटा को दिया राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार, कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और रतन टाटा (Ratan Tata) दोनों एक ऐसी शख्सियत में शुमार हैं। जो आए दिन चर्चा का केंद्र बनें रहते हैं। वहीं इसी बीच बुधवार को मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ (Asom Baibhav) प्राप्त हुआ और इस मौके पर एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से असम के

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उन्हें नवाजा। बता दें कि गुवाहाटी में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा को असम में कैंसर उपचार संबंधी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

वैसे यह पुरस्कार रतन टाटा को 24 जनवरी को आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिया जाना था। लेकिन वे निजी कारणों से उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। जिसके बाद अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इस दौरान असम के सीएम ने कहा कि, “टाटा संस और असम सरकार मिलकर एक बड़ा कैंसर देखभाल नेटवर्क बना रहे हैं, जिसमें रतन टाटा का बड़ा योगदान है।”

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इस पुरस्कार के तहत रतन टाटा को एक प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पांच लाख रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मालूम हो कि जब यह कार्यक्रम 24 जनवरी को असम में आयोजित हुआ था।

उस समय राज्य के राज्यपाल जगदीश मुखी ने इस कार्यक्रम में 17 अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को ‘असम सौरव’ व ‘असम गौरव’ सम्मान प्रदान किए थे। लेकिन उस समय रतन टाटा किसी कारण से उपस्थित नहीं हो पाए थे।

Ratan Tata

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को सम्‍मानित करने के लिए मुंबई पहुंचे और बीते 24 जनवरी को असम सरकार ने गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 17 अन्‍य विशिष्ट हस्तियों को ‘असम सौरव’ और ‘असम गौरव’ से सम्‍मानित किया था और इन हस्तियों में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीन बोरगोहेन भी शामिल थीं।

Ratan Tata

वहीं आखिर में बता दें कि ‘असम सौरव’ और ‘असम गौरव’ से सम्‍मानित की जाने वाली अन्‍य हस्तियों में कोविड-19 वारियर, कलाकार, उद्यमी और डाक्टर शामिल थे।

इसके अलावा इन हस्तियों में दो दिग्‍गज शख्‍स रतन टाटा और दीपक चंद जैन राज्‍य सरकार की ओर से गुवाहाटी में आयोजित सम्‍मान समारोह में निजी वजहों के चलते शामिल नहीं हो पाए थे। रतन टाटा को जहां असम वैभव (Assam Baibhav) पुरस्कार के लिए नामित किया गया था जबकि दीपक चंद जैन को असम सौरव (Assam Saurav) सम्‍मान के लिए चुना गया था।

Back to top button
?>