समाचार

मां फोटोशूट में बीजी थी, पीछे स्विमिंग पूल पर डूब गया 2 साल मासूम का बच्चा

एक जमाना था जब माँ और घर के दूसरे लोग छोटे बच्चों का इतना ध्यान रखते थे कि वह कब बड़े हो जाते थे पता ही नहीं चलता था। लेकिन आज की जनरेशन की प्राथमिकताएं बदल गई है। इस डिजिटल दुनिया में लोग रियल लाइफ को भूलते जा रहे हैं। अब अब थाईलैंड का ये दुखद मामला ही ले लीजिए। यहां माता-पिता फोटोशूट में इतना व्यस्त थे कि उन्हें पीछे स्विमिंग पूल में डूब रहे अपने बच्चे का पता ही नहीं चला।

फोटोशूट करवाने में व्यस्त थे माँ-बाप

दरअसल घर में वेलेंटाइन डे की पार्टी (valentine day party) चल रही थी। पार्टी में वैसे तो कई लोग आए हुए थे, लेकिन सभी अपनी अपनी मस्ती में व्यस्त थे। बच्चे की माँ वियाडा पोंटावी (Wiyada Pontawee) एडल्ट साइट Onlyfans की मॉडल हैं। पार्टी वाले दिन वह स्विमिंग पूल के पास अपना फोटोशूट करवा रही थी। उनकी फोटो उनके पति ही ले रहे थे। वे पेशे से फोटोग्राफर है।

पूल में डूबकर हो गई मासूम की मौत

वियाडा का दो साल का बच्चा चवनकोन (Chawanakon) घर में बने पूल के पास ही खेल रहा था। इस दौरान वह पूल में जा गिरा। उसका गला पूरी तरह से पानी से भर गया। इस कारण मासूम चीख भी नहीं पाया। इधर बच्चे के माता पिता अपना फोटोशूट फिल्माने में व्यस्त थे। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका मासूम धीरे-धीरे मौत के मुंह में समा रहा है।

जब पेरेंट्स को अपने बच्चे के डूबने की बात पता चली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बच्चे को पूल से बाहर निकाल तुरंत CPR दिया। उसे अस्पताल भी लेकर भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मासूम की सांसे हमेशा के लिए थम गई थी।

माँ का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

बच्चे की मौत के बाद माँ पूरी तरह टूट चुकी है। उसे इस बात का बहुत अफसोस है कि वह अपने आंखों के तारे को अपनी नजरों के सामने नहीं रख सकी। माँ का अब रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। उसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा है।

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई बच्चा माँ बाप की गलती की वजह से मरा हो। इसके पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जब पेरेंट्स फोन पर व्यस्त थे और बच्चा भगवान को प्यारा हो गया। इस घटना से आप भी सीख ले और अपने बच्चों पर नजर बनाए रखे।

Back to top button
?>