‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए तैयार नहीं थी आलिया भट्ट, सलमान खान के कारण कर दिया था मना !
छोटे से फ़िल्मी करियर में बड़ा धमाका कर चुकी जानी-मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. लंबे समय से आलिया भट्ट अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर जोर-शोर से सुर्ख़ियों में चल रही है.
आलिया भट्ट अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. एक वेश्या के जीवन पर आधारित इस फिल्म में आलिया एक अलग ही किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. इसी बीच ख़बर आ रही है कि आलिया इस फिल्म के लिए पहले तैयार नहीं थी.
जानकारी के मुताबिक़ आलिया इस फिल्म को लेकर डर और असमंजस की स्थिति में थी. वे यह निर्णय नहीं ले पा रही थी कि उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए या छोड़ देनी चाहिए. हाल ही में इस संबंध में ख़ुलासा खुद अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ही अपने एक साक्षात्कार के दौरान किया है.
View this post on Instagram
आलिया ने अपने एक साक्षात्कार में बताया है कि, फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ उनके पास आने से पहले उनके पास संजय लीला भंसाली की ही एक और फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ भी आई थी. इस फिल्म में आलिया के साथ सलमान खान अहम रोल में नज़र आने वाले थे. हालांकि इस फिल्म को लेकर काम शुरु नहीं हो पाया और इसी बीच आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म मिली.
बता दें कि आलिया ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को ठुकरा दिया और उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को चुना था. अभिनेत्री ने बताया कि, “जब फिल्म इंशाअल्लाह किसी भी तरह फाइनल नहीं हो पा रही थी तब यह जानकर मेरा दिल टूट गया. मुझे इस बात का भी डर था कि कहीं मुझे इसकी जगह गंगूबाई काठियावाड़ी करने के लिए न कह दिया जाए”.
आलिया ने आगे कहा कि, ”इंशाअल्लाह” की चर्चा होने के दौरान मैंने ‘मुंबई के माफिया क्वींस’ किताब नहीं पढ़ी थी लेकिन जब ”इंशाअल्लाह” पर काम शुरु नहीं हुआ तो मैंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को तवज्जो दी और कहानी सुनी तो इसमें दम नज़र आया. इसके बाद मैं इस फिल्म के लिए तैयार हो गईं.
असमंजस में थीं आलिया…
आलिया ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आत्मविश्वास दिलाया था. अभिनेत्री ने कहा कि, “मैंने खुद को समझाया, दिमाग से सेल्फ डाउट निकाला और सोचा कि इस तरह की शानदार फिल्में हमारे पास हमेशा नहीं आती हैं. इसीलिए मैंने इसमें अपनी एक्स्ट्रा मेहनत की और फिल्म में अपने किरदार को निभाया”.
इस दिन रिलीज होगी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, अजय देवगन का है कैमियो…
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन भी छोटी सी भूमिका अदा करते हुए नज़र आएंगे. उनके किरदार का नाम ‘करीम लाला’ है. वहीं जाने-माने अभिनेता विजय राज फिल्म में किन्नर की भूमिका में देखने को मिलेंगे.
बता दें कि आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की छोटी बेटी हैं. उनकी मां का नाम सोनी राजदान है जो कि एक अभिनेत्री रह चुकी हैं. आलिया ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से की थी. यह फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ और वरुण धवन नज़र आए थे.