बॉलीवुड

नहीं रहे रवीना टंडन के पिता रवि टंडन, बॉलीवुड में शोक की लहर, बेटी ने शेयर की भावुक तस्वीरें

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रवीना के पिता और जाने-माने निर्देशक रवि टंडन का निधन हो गया है. पिता के निधन से रवीना बुरी तरह टूट गई है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता हमेशा उनके साथ रहेंगे. अभिनेत्री ने पिता के साथ ही कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.

raveena tandon

90 के दशक की मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा ने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. अभिनेत्री ने पिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि, ”आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा. मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी. मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी. लव यू पापा”. पोस्ट पर गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी ने भी पोस्ट किया है और उन्होंने लिखा है कि, ”तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं”.

raveena tandon

जानकारी के मुताबिक़ रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन शुक्रवार तड़के हुआ है. बताया जा रहा है कि रवि टंडन ने शुक्रवार सुबह पौने चार बजे अंतिम सांस ली. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि रवि टंडन एक फिल्म निर्देशक थे. उन्होंने शुरुआत में ‘अनहोनी’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फ़िल्में बनाई.

raveena tandon

वहीं रवीना के पिता रवि अमिताभ बच्चन को लेकर ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके थे. रवि टंडन गुजरे जमाने के लोकप्रिय अभिनेता रहे संजीव कुमार के सबसे करीबी दोस्तों में से भी एक थे. रवि ने फिल्मों में अपने करियर का आगाज फिल्म निर्देशक आर के नय्यर के सहायक के रूप में किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


रवि टंडन ने पहले सहायक निर्देशक के रूप में ‘लव इन शिमला’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ से निर्देशन की बाजरीकियां सीखी और फिर खुद निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाया. जहाँ उन्होंने कई सफ़ल फ़िल्में बनाई. बता दें कि रवि की एक निर्देशक के रूप में पहली फिल्म ‘अनहोनी’ थी. फिल्म में अहम रोल दिवंगत अभिनता संजीव कुमार ने अदा किया था.

raveena tandon and ravi tandon

पहली फिल्म सफ़ल होने के बाद रवि ने आगे जाकर फिल्म ‘खेल खेल में’ बनाई. इस फिल्म में दिग्गज़ और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने काम किया था. इसके बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर रवि ने फिल्म ‘खिलाड़ी’ का निर्देशन किया. बता दें कि आज दोपहर ही रवीना के पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. पिता को खुद रवीना ने ही मुखाग्नि दी है.

raveena tandon and ravi tandon

Back to top button
?>