लता जी के पार्थिव शरीर पर शाहरुख़ ने थूका या फूंका ? राखी सावंत ने खोला एक्टर का बड़ा राज
स्वर साम्राज्ञी, स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर जी इस दुनिया को छोड़कर चली गई. रविवार सुबह दिग्गज़ और महान गायिका लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. डॉक्टर्स की टीम ने लता दीदी को बचाने के भरपूर प्रयास किए हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
92 साल की उम्र में लता जी का निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. वहीं विदेशों में भी फैले उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. लता जी एक ऐसी शख़्सियत थी जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया था. लता जी को आख़िरी विदाई देने के लिए हिंदी सिनेमा के साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी.
अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने लता जी के घर जाकर उनके अंतिम दर्शन किए थे. वहीं पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, पियूष गोयल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, जावेद अख़्तर, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, शंकर महादेवन आदि शिवाजी पार्क में लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
लता जी के अंतिम संस्कार में शाहरुख़ खाना भी शामिल हुए थे. शाहरुख़ को अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) के साथ देखा गया था. शिवाजीपार्क में शाहरुख़ ने लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और आख़िरी बार उनके दर्शन किए. इस दौरान शाहरुख़ ने लता दीदी के पैर भी छूए और उनके पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी लगाई.
शाहरुख़ खान ने लता जी के पैर छूए और उनके लिए दुआ भी पढ़ी. इस दौरान शाहरुख़ खान चेहरे से मास्क उठाते हुए फूंक मारते हुए भी नज़र आए लेकिन इस पर सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छोड़ गई है. कोई कह रहा है कि शाहरुख़ ने फूंक मारी तो वहीं कोई कह रहा है कि शाहरुख़ ने थूका है.
इस मामले पर अब ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री राखी सावंत का भी बयान सामने आया है. इस मामले पर राखी ने खुलकर अपनी बात रखी है. शाहरुख़ की कई तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं इसी बीच राखी का बयान सामने आया है.
राखी सावंत ने इस मामले पर शाहरुख़ का बचाव और उनका समर्थन किया है. वहीं शाहरुख़ को ट्रोल करने वाले लोगों पर गुस्सा निकाला है. राखी ने पैपराजी से बात करते हुए कहा है कि, ‘जो लोग भी ये कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी शर्म आनी चाहिए. जब दुआ पढ़ते हैं तो वहां पर फूंकते हैं. उन्होंने कोई थूका नहीं है. आप लोग जो भी ये कर रहे हो, गलत बात है’.
राखी आगे कहती है कि, ‘वो एक हस्ती हैं, हमारे लेजेंड हैं. और जब नमाज पढ़ते हैं तो उसके बाद फूंका जाता है. इसका मतलब है कि दुआ कबूल हुई. उनको फिर जन्नत में जगह मिलती है. आपको समझ में आ रहा है? तो ये सब गलत मत फैलाओ. शर्म करो. बहुत गलत बात है भाई, ऐसा मत करो. जीयो और जीने दो. सबका अलग-अलग तरीका होता है दुआ करने का. कोई हाथ जोड़ता है, कोई अल्लाह के आगे हाथ जोड़ता है तो कोई आशीर्वाद देता है’.
View this post on Instagram
वहीं जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि, ‘एक समाज के तौर पर हम खत्म होते जा रहे हैं जिसमें किसी की दुआ को हम थूकना समझ लेते हैं. आप जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वह दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. राजनीति इतने निचले स्तर पर आ चुकी है और यह दुखद है’.