Bollywood

बेटे को बिछड़ता देख एयरपोर्ट पर ही भावुक हो गई मलाइका, अरबाज भी हुए इमोशनल, देखें फोटो-वीडियो

अभिनेत्री और जानी-मानी डांसर मलाइका अरोरा ने साल 2017 में अभिनेता अरबाज खान से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका अरोरा को मिली थी. 19 साल का हो चुका अरहान फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहा है. हाल ही में वो अपने माता-पिता से मिलने भारत आया था और अब अरहान वापस लौट गया है.

malaika and arbaaz

अरबाज और मलाइका अक्सर तलाक के बाद मिलते रहते हैं. इसका कारण उनका बेटा अरहान है. चाहे तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली हो लेकिन अरहान से अक्सर अरबाज खाना भी मिलते रहते हैं. बेटे के कारण आए दिन मलाइका और अरबाज का भी आमना-सामना हो जाता है. हाल ही में फिर से कुछ ऐसा ही हुआ.

malaika and arbaaz

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) फिर से साथ में नजर आए. दोनों कलाकारों को एक साथ मुंबई हवाईअड्डे पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों का बेटा अरहान भी नज़र आया. बता दें कि मलाइका और अरबाज अपने बेटे को छोड़ने के लिए आए हुए थे.

पढ़ाई के लिए वापस विदेश लौटे अरहान खान…

malaika and arbaaz

पढ़ाई के लिए अरहान खान अगस्त 2021 में विदेश गए थे. तब मलाइका भी अपने बेटे के साथ गई थीं. हालांकि हाल ही में छूती मिलने पर अरहान मुंबई अपने परिवार के पास आ गए थे लेकिन अब उन्हें वापस जाना पड़ा. अरहान अपने माता-पिता के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.

एयरपोर्ट पर भावुक हुए मलाइका-अरबाज खान…

बेटे अरहान को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए आए अरबाज खान और मलाइका अरोरा इस दौरान भावुक हो गए थे. दोनों ने इस दौरान अरहान को गले लगा लिया था. अरबाज और मलाइका ने आपस में भी काफी समय तक बातचीत भी की. लंबे समय के बाद एक बार फिर मलाइका और अरबाज बेटे के चलते साथ में दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

सोशल मीडिया पर अरबाज, मलाइका और अरहान की तस्वीरें एवं वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. तीनों एयरपोर्ट पर नज़र आ रहे हैं. इस दौरान मलाइका ने ग्रे ट्रैकसूट पहना हुआ था वहीं अरबाज खान जींस के साथ सफ़ेद रंग की टी-शर्ट में नज़र आए. मलाइका और अरबाज दोनों ने बेटे को गले लगाकर विदा किया.

इंस्टाग्राम पर वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने साझा किया है. इस वीडियो को समाचार लिखे जाने तक 46 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया था. वहीं इस पर कमेंट्स भी ख़ूब आए है. एक यूजर ने मजाकिया कमेंट कर लिखा कि, ”मलाइका अर्जुन से ज्यादा अरबाज के साथ अच्छी लगती है”. वहीं एक ने कमेंट में लिखा कि, ”अर्जुन नहीं आया क्या”.

malaika and arbaaz

2002 में हुआ था अरहान का जन्म…

अरहान खान का जन्म साल 2002 में हुआ था. अरहान 19 साल का हो चुका है. बीते साल अरहान के जन्मदिन पर उन्हें मां मलाइका ने सोशल मीडिया के माध्यम से ख़ास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.

malaika arora arbaaz and arhaan khan

बता दें कि मलाइका और अरबाज ने पांच साल की डेटिंग के बाद साल 1998 में मुस्लिम और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. दोनों कलाकारों ने साल 2017 में तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

malaika arora and arbaaz khan son

Back to top button