जब सबके सामने नीलाम हो गई नोरा फतेही की इज्ज़त, सेट पर खुल गए कपड़े, बताते हुए रो पड़ीं एक्ट्रेस
हिंदी सिनमा की अदाकारा और डांसर नोरा फतेही अपने फैशन सेंस के लिए भी फैंस से ख़ूब तारीफें पाती है. नोरा फतेही जो भी ड्रेस पहनती है उसमें वे काफी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं और उनके फैंस को भी उनका लुक काफी प्रभावित करता है. नोरा ने हिंदी सिनेमा में काम के साथ ही अपने लुक्स और ख़ूबसूरती से भी सभी का दिल जीता है.
नोरा फतेही अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करती है जहां उनके फैंस उन पर ख़ूब प्यार लुटाते हैं और उनकी तस्वीरों को ख़ूब पसंद करने के साथ ही उन पर ख़ूब कमेंट्स भी करते हैं. नोरा का ड्रेसिंग सेंस हमेशा सुर्खियां बटोरता है लेकिन कई मौकों पर अभिनेत्री को अपने कपड़ों के चलते शर्मसार भी होना पड़ा है.
सोशल मीडिया पर नोरा की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल है जिनमें दिखाया गया है कि नोरा को उनके कपड़ों ने धोखा दे दिया था और वे सबके सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार हों गई थी. लेकिन इसके लावा भी नोरा ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई है और उन पलों की कोई तस्वीरें नहीं है हालांकि बात बिलकुल सच है.
बता दें कि नोरा एक बार एक फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही थी तब उनके कपड़े अचानक खुल गए थे और उन्हें सेट पर ही सबके सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी लेकिन उस दौरान एक अभिनेत्री ने उनकी लाज बचा ली थी. वो अभिनेत्री थी तमन्ना भाटिया और फिल्म थी बाहुबली.
जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसके बारे में नोरा ने खुद अपने एक साक्षात्कार के दौरान बात की थी. अपने एक सक्षात्कार के दौरान नोरा काफी भावुक हो गई थी और उनके ये शब्द थे कि, ”अगर उस समय तमन्ना भाटिया नहीं होती तो मेरी इज़्ज़त सबके सामने तार तार हो जाती”.
नोरा ने खुद को तमन्ना भाटिया की शुक्रगुज़ार बताया था और कहा था कि, ”ये उनके जीवन के सबसे भयानक क्षणों में से एक था”. बता दें कि नोरा बाहुबली के एक प्रमोशनल गाने को शूट कर रही थी तब ही से पर क्रू मेंबर्स के सामने वे ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि ‘बाहुबली’ का एक प्रमोशल गाना हैदराबाद में शूट हुआ था और तब ही नोरा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था लेकिन तमन्ना भाटिया ने उनकी इज्ज़त बचा ली थी.
29 साल की हो चुकी नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस से बड़ी पहचान बना चुकी है. उन्हें साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर दिलबर’ से लोकप्रियता हासिल हुई थी.