‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन, रश्मिका ने कितनी रकम ली? फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार रह गए पीछे
सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। कई दिन पहले ही 300 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी ये फिल्म बड़ी तेजी से 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। साउथ की ये फिल्म पूरे देश में सुपरहिट है और इस फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन देश के सुपर स्टार बन चुके हैं।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा… फूल नहीं, फायर हूं मैं, झुकूंगा नहीं’.. डायलॉग हर तरफ छाया हुआ है। फिल्म के फैंस ‘सामी सामी’, ‘ओ अंटावा’ और ‘श्रीवल्ली’ जैसे गानों पर झूम रहे हैं। ‘पुष्पा’ की कहानी हो या गाने, सब कुछ हिट साबित हुआ है।
400 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ रही इस फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले कलाकारों और दूसरे सदस्यों ने इस फिल्म के लिए कितने पैसे चार्च किए हैं, ये जान कर आप चौंक जाएंगे। आज हम फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन, हीरोइन रश्मिका मंदाना, विलेन फहाद फासिल, समंथा और डायरेक्टर सुकुमार से लेकर फिल्म के संगीतकार हर अहम सदस्य की फीस आपको बताएंगे।
अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा’ के लिए ऐक्टर अल्लू अर्जुन ने खूब तारीफ हासिल की है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट बनाने में इनका सबसे बड़ा रोल रहा है। इसलिए इनकी कमाई भी सबसे ज्यादा है। उनकी दमदार ऐक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी, डांस और ऐक्शन अवतार की काफी प्रशंसा हुई है।
‘बॉलिवुड लाइफ’ की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा’ फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने करीब 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूल की है। इस रकम ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार को भी पीछे छोड़ दिया है।
रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ का ‘सामी सामी’ गाने का हुक स्टेप खासा लोकप्रिय हुआ है। जिसमें नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने अपना पूरा जोर लगा दिया था। इस फिल्म के सुपरहिट होने में रश्मिका का भी काफी बड़ा रोल था। ‘बॉलिवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका ने ‘पुष्पा’ के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
फहाद फासिल
फिल्म ‘पुष्पा’ में इंस्पेक्टर ‘भंवर सिंह’ की भूमिका को मलयालम ऐक्टर फहाद फासिल ने निभाया है। फहाद की ऐंट्री फिल्म के अंत में होती है लेकिन उनके भयानक अंदाज ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। इस किरदार ने ‘पुष्पा पार्ट टू’ को लेकर जिज्ञासा पैदा कर दी है। ‘भंवर सिंह’ किरदार के लिए फहाद ने करीब 3.5 करोड़ की फीस ली है।
सुकुमार
‘पुष्पा’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वह इससे पहले साउथ की कई हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में पहचान ‘आर्या’ फिल्म से मिली थी, इसका निर्देशन भी सुकुमार ने ही किया था। इसके अलावा वह ‘महेश बाबू इन नंबर 1’ और ‘जगदम’ जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। इस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा’ के लिए सुकुमार को 25 करोड़ की फीस मिली है।
देवी श्री प्रसाद
‘पुष्पा’ गानों की पॉपुलैरिटी के पीछे संगीतकार देवी श्री प्रसाद का ही हाथ है। उन्होंने इस फिल्म के हिंदी वर्जन के गानों को भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ प्रेजेंट किया है। म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने ‘पुष्पा’ के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
समंथा रुथ प्रभु
‘पुष्पा’ फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का ‘o antava’ आइटम नबंर था, इस गाने ने इंटरनेट व यूट्यूब पर खूब धूम मचाया। इस एक गाने के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने डेढ़ करोड़ रुपये लिए हैं।
अनसूया भारद्वाज
अनसूया भारद्वाज ने ‘पुष्पा’ में महिला विलेन का रोल निभाया है । जिन्होंने दमदार अदाकारी की एक बार फिर मिसाल कायम की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने डेढ़ से दो करोड़ रुपये की फीस ली है।