बॉलीवुड

राम का नया धाम: इस टीवी एक्टर ने खरीदा 20 करोड़ का महल, ख़ूबसूरती के आगे फाइव स्टार होटल भी है फेल

राम कपूर छोटे पर्दे के एक बड़े अभिनेता हैं. राम ने छोटे पर्दे पर शानदार काम किया है और उन्होंने दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है. एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही राम एक अच्छे इंसान भी है और उन्हें एक परफेक्ट फैमिली मैन भी कहा जाए तो इस बात में कोई दो राय नहीं है.

ram kapoor

फिलहाल राम कपूर आपने नए घर के चलते सुर्ख़ियों में हैं. अपनी पत्नी गौतमी (Gautami Kapoor) को हमेशा खुश रखने वाले राम ने एक बार फिर से उन्हें खुश रहने का मौक़ा दिया है. दरअसल, राम ने एक घर खरीदा है और यह घर उन्होंने अपने परिवार के साथ वीकेंड का आनंद लेने के लिए खरीदा है.

ram kapoor

राम ने नया घर मुंबई से दूर अलीबाग में खरीदा है. बता दें कि अलीबाग महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आता है. पहले से ही राम के पास मुंबई में प्रॉपर्टी है जबकि अब उन्होंने अलीबाग में एक बेहद आलीशान और कीमती घर खरीदा है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम के नए घर की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ram kapoor

राम कपूर ने हाल ही में आपने एक साक्षात्कार में जानकारी देते हुए बताया है कि, ”मेरे पास गोवा और खंडाला में हॉलीडे होम है, इसलिए एक और खोजने का कोई कारण नहीं था, लेकिन 2017 के बाद से, मैं एक संपत्ति की तलाश में था. मैंने सोचा कि, यह घर खरीदना एक अच्छा विचार होगा’.

ram kapoor

टीवी अभिनेता का आगे कहना रहा कि, ”योजना ऐसी जगह खोजने की थी, जो बहुत दूर न हो और जहां मैं अपने परिवार के साथ वीकेंड पर आराम कर सकूं. गोवा और खंडाला घर के करीब नहीं हैं”. बता दें कि राम ने यह घर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. इससे पहले कपल के पास तीन घर है और यह अब उनका चौथा घर बन गया है.

ram kapoor

मुंबई के अलावा गोवा और खंडाला में राम के पास प्रॉपर्टी है जबकि अब उन्होंने एक बेहद आलीशान और ख़ूबसूरत आशियाना अलीबाग में खरीदा है.

ram kapoor

वैसे आपको यह जानना जरूरी है कि अभिनेता ने यह घर सप्ताह के अंत का आनंद लेने के लिए खरीदा है. वे मुंबई में जिस घर में रह रहे हैं वहीं रहेंगे और यह उनका अब हॉलीडे होम बन गया है.

ram kapoor

राम का नया घर किसी महल और किसी पांच सितारा होटल की तरह नज़र आता है. जानकारी के मुताबिक़ इसमें हर सदस्य के लिए चार आलीशान बेडरूम हैं. राम का यह 20 करोड़ रुपये कीमत का घर एक एकड़ में फैला हुआ है. इसमें स्विमिंग पूल भी है.

ram kapoor

ram kapoor

source

https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ram-kapoor-alibaugh-home-visit-worth-in-crores-have-a-look-2044238

Back to top button
?>