राजनीति

मिस इंडिया रह चुकी हैं हरक सिंह की बहू अनुकृति। अब कांग्रेस के लिए बनाएंगी माहौल

चुनाव में क़िस्मत ज़माने जा रहीं हैं हरक सिंह की बहू अनुकृति, मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें सामने आ चुकी है। ऐसे में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है। हर दल के अपने वादे और दावे हैं और इसी बीच अब एक नया नाम सूबे की सियासत में काफ़ी तेज़ी के साथ लाइम-लाइट बटोर रहा है। जी हां ये नाम किसी और का नहीं, बल्कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू का है। बता दें कि हरक सिंह रावत की बहू का नाम अनुकृति गुसाईं है और वह मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल भी रह चुकी हैं।

बता दें कि अनुकृति उत्तराखंड में जल्द होने जा रहें विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतरने वाली हैं और उन्होंने बीते दिन यानी 21 जनवरी को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और अब ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि वो कांग्रेस की सूबे में स्टार प्रचारक भी बन सकती है। आइए ऐसे में हम जानते हैं अनुकृति से जुड़ी कुछ विशेष बातें…

Anukriti Gusain

मालूम हो कि कि अनुकृति गुसाईं का जन्म 25 मार्च 1994 को उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था और उन्होंने शुरुआत में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन से 12वीं तक की पढ़ाई की है। वहीं इसके बाद उन्होंने देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बी.टेक भी किया।

वहीं अनुकृति बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी और अपने इसी शौक के चलते वो पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई भी गई और वहां उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा। जिसके बाद साल 2013 में वो मिस इंडिया दिल्ली का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

Anukriti Gusain

हरक सिंह रावत सूबे की बीजेपी सरकार में एक वक्त मंत्री थे और चुनाव से पहले, पार्टी ने उन्‍हें छह साल के लिए निकाल दिया। ऐसे में अब रावत ने कांग्रेस जॉइन कर ली और वो सिर्फ खुद कांग्रेस में नहीं आए, बल्कि बहू को भी साथ लेकर गए।

Anukriti Gusain

वहीं बता दें कि अनुकृति और हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत की शादी साल 2018 में हुई थी और दोनों परिवारों के बीच पहले से ही अच्‍छे संबंध थे। इसके अलावा लैंसडाउन में अनुकृति खासी सक्रिय रही हैं और हरक सिंह रावत का चुनाव प्रचार भी संभालती थीं।

Anukriti Gusain

इसके अलावा बता दें कि 27 साल की अनुकृति महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान नाम का एक एनजीओ भी चलाती हैं और लैंसडाउन में उन्‍होंने अच्‍छा-खासा काम किया है जिसकी बदौलत ही वह इस सीट से दावेदारी पेश कर रही हैं।

वहीं बात अनुकृति की सफलताओं की करें तो उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज भी पहना था। इसके अलावा बता दें कि अनुकृति 2014 में ही टाइम्स 50 की लिस्ट में 49वें पर शुमार थीं।

Anukriti Gusain

मालूम हो कि अनुकृति के पिता का नाम उत्तम गोसाई है और माता का नाम नर्वदा गोसाई हैं और उनकी मां एक शिक्षिका हैं। वहीं अनुकृति को अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए महात्मा गांधी सम्मान और उत्तराखंड फिल्म अकादमी अवॉर्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं।

आख़िर में बता दें कि अनुकृति गुसाईं ने पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी और विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर अनुकृति ने कहा था कि, “मुझे तो चुनाव लड़ना ही है, अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी मुझे टिकट देती है।” ऐसे में दबाव सीधा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर आ गया था और अब उन्होंने रास्ता ढूढ़ते हुए अपनी बहू की कांग्रेस पार्टी में एंट्री करा दी है।

Back to top button
?>