समाचार

जब सुंदर महिला कांस्टेबल पर आ गया दारोगा का दिल: SHO साहब की ‘एक रात’ की वो जिस्मानी प्रेम कहानी

एक दारोगा साहब अपने अंडर काम करने वाली खूबसूरत महिला कांस्टेबल पर इस कदर फिदा हो गए कि ड्यूटी, शर्म, लिहाज सब भूल गए। दारोगा यानि एसएचओ साहब की ये ‘एक रात’ की जिस्मानी प्रेम कहानी राजस्थान के जालोर की है। क्या है पूरा मामला आपको आगे बताते हैं-

एसएचओ ने की जिस्मानी मांग

जालोर के भीनमाल पुलिस थाने के एसएचओ यानि थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर की करतूतों ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। भीनमाल थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने एसएचओ दुलीचंद पर एक रात के लिय जिस्म की डिमांड करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल ने भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक को भी इस बारे में खुद बयान देकर बताया है। आगे आपको बताते हैं कि आरोपी दारोगा ने कब महिला कांस्टेबल से इस तरह की डिमांड रखी।

SHO ने अपने चैंबर में की गंदी डिमांड

जानकारी के मुताबिक पीड़िता 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए सीआई साहब के चैंबर में गई थी। कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा है कि थानाधिकारी ने चैम्बर में उससे कहा कि एक रात मेरे हवाले कर दो। आगे आपको पूरा वाकया बताते हैं-

महिला कांस्टेबल के मुताबिक सीआई साहब ने उससे कहा कि चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा। उसके बाद सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं। मैं तुमको बहुत चाहता हूं, तुमको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई थी। लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया.

इस मामले और कई अन्य मामलों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके साथ ही अन्य कई आरोपों से घिरे एक सहायक उप निरीक्षक और चार कांस्टेबलों को भी थाने से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है। आरोपी दारोगा पर और क्या-क्या आरोप लग चुके हैं आपको आगे बताते हैं-

दारोगा दुलीचंद पर कई आरोप

थानाधिकारी दुलीचंद महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड समेत कई गंभीर शिकायतों से घिरे हुए हैं। बीते मंगलवार रात सट्‌टे की कार्रवाई में भी हेरफेर कर देने का भी बड़ा मामला सामने आया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल और श्रवण कुमार समेत 6 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार रात को पुलिस ने 1 बजे देलवाड़ा सरहद में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसमें बड़ी राशि मिलने के बाद भी कार्रवाई करने वाली टीम ने राशि कम बताया था।

थानाधिकारी दुलीचंद लंबे समय से भीनमाल पुलिस थाने में कार्यरत हैं। महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद इस मामले की विभागीय जांच जारी है।

Back to top button