Interesting

IPS अधिकारी ने बेटी से लगवाई लिपस्टिक, लोग बोले- इससे क्यूट चीज आज तक नहीं देखी – Video

वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन कुछ गिने चुने वीडियो ऐसे भी होते हैं जो सीधा आपके दिल में बस जाते हैं। इन्हें बार-बार देखने का मन करता है। ये चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। उन्हें देख हम अपने सभी दर्द भूल जाते हैं। बाप-बेटी की बॉन्डिंग का ऐसा ही एक क्यूट वीडियो इन दिनों लोगों का दिल जीत रहा है।

बेटी ने किया पिता का मेकअप

बेटियां हमेशा पापा की लाड़ली होती है। इसलिए उन्हें पापा की परी भी कहा जाता है। पापा अक्सर जॉब में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में जब वह दिनभर काम कर थके हुए घर आते हैं तो बच्चे उन्हें घेर लेते हैं। वे उनसे बातचीत करते हैं और उनके साथ खेलते हैं। यह सब देख पिता की थकान एक झटके में उतर जाती है।

daughter doing makeup of father

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्यूट वीडियो को ही ले लीजिए। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची बड़े प्यार से पिता का मेकअप करती दिखाई देती है। वह अपने पिता के होंठों पर लिपस्टिक लगाती है। पिता भी बेटी के इस खेल को बिगाड़ते नहीं हैं और प्यार से उससे लिप्स्टिक लगवा लेते हैं। इस दौरान बेटी पापा से कुछ प्यारी-प्यारी बाते भी करती हैं।

daughter doing makeup of father

वीडियो में देखा जा सकता है कि पापा अपनी बेटी के साथ बीता रहे इस क्वालिटी टाइम को एन्जॉय कर रहे हैं। मां तो अक्सर दिनभर बच्चों के साथ रहती हैं, लेकिन पापा को सिर्फ रात में या संडे को ही बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। ऐसे में वे भी इस पल का पूरा लाभ लेते हैं और बच्चों के करीब आते हैं।

IPS ने शेयर किया वीडियो

daughter doing makeup of father

वीडियो में बेटी से लपस्टिक लगवा रहा शख्स एक आईपीएस है। उनका नाम विजय कुमार है। ये वीडियो उन्हीं ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “बेटी और बच्चे सारी खुशियां लाते हैं। मेरी बेटी निला मेरे साथ।”

लोगों ने की तारीफ

daughter doing makeup of father

आईपीएस के इस वीडियो को लोग बड़ा पसंद कर रहे हैं। वे इस वीडियो पर अपना प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा “बेटियां सच में बहुत प्यारी होती है।” फिर दूसरे ने लिखा “बहुत ही प्यारी बच्ची है आपकी। भगवान इसकी हर मनोकामना पूरी करे।” एक बंदा लिखता है “कुछ लोग मर्द होने का ढोंग कर शायद लिपस्टिक न लगवाए, लेकिन आप ने आईपीएस होने के बावजूद बेटी की खुशी के लिए स्माइल के साथ मेकअप करवाया। आपको मेरा सैल्यूट।”

देखें वीडियो-


वैसे क्या आप ने कभी अपनी बेटी से मेकअप करवाया है? अपने जवाब हमे कमेंट में जरूर दें।

Back to top button