विशेष

शिव तांडव स्त्रोत वाले कालीचरण ने कहा मृत्यु दंड स्वीकार, लेकिन गोडसे को मेरा प्रणाम…

वीडियो जारी कर कालीचरण महाराज ने कहा मृत्युदंड स्वीकार, लेकिन माफ़ी मांगने का सवाल नह

आजकल धर्म संसद के साथ ही साथ एक नाम काफ़ी चर्चा में है। जी हां वह शख्सियत कोई और नहीं बल्कि कालीचरण है। कालीचरण का नाम सुनकर आप किसी फ़िल्म के बारे में मत सोचिए। ये कालीचरण हैं धर्म संसद वाले। जो अपने विवादित बयानों के लिए आज़कल चर्चा में हैं। गौरतलब हो कि रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के बाद देशभर में बहस की वजह बने महाराष्ट्र के संत कालीचरण का अब नया बयान सामने आया है।

Kalicharan

जिसमें वो कह रहे हैं कि गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर एफआईआर (FIR) हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। इतना ही नहीं वो अपने ताजा बयान में कहते हैं कि, ” मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।”

Kalicharan

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण ने महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे। उन्होंने कहा था कि गांधी के कारण ही देश का विभाजन हुआ। यही नहीं, उन्होंने गांधी जी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को प्रणाम किया था। वहीं बवाल मचने के बाद कालीचरण वहां से फरार हो गए थे और अब इस मामले में संत कालीचरण पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

kalicharan

इसके अलावा दूसरी तरफ कालीचरण ने एक नया वीडियो (New Video) जारी किया है और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि, “मुझे गांधी को गाली देने का कोई अफसोस नहीं है, मृत्युदंड भी स्वीकार है।”

वहीं इस वीडियो को देख सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एफआईआर हो चुकी है, गिरफ्तारी तो होगी। यदि इतना ही साहसी है तो आकर सरेंडर करे। मालूम हो कि रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण फरार हो गए थे। वहीं उन्होंने सोमवार की आधी रात को इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया।

कालीचरण ने गांधी पर लगाया यह आरोप…

Kalicharan

बता दें कि उन्होंने कहा है कि गांधी की वजह से ही सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री नहीं बने। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बनते तो आज भारत अमेरिका से भी बड़ी पावर बन सकता था। इसके अलावा कालीचरण ने महात्मा गांधी पर वंशवाद को बढ़ावा देने, भगत सिंह, राजगुरु की फांसी न रुकवाने, जैसे आरोप भी लगाए।

मुझ जैसे करोड़ों कालीचरण मरने को तैयार…

Kalicharan

इतना ही नहीं मालूम हो कि विवादित बयानों की वजह से पहचान बनाने वाले कालीचरण ने रायपुर पुलिस द्वारा FIR किए जाने के मामले पर कहा है कि मुझे अगर सच बोलने के लिए मृत्यु दंड की सजा भी दी जाती है तो वह मौत को स्वीकार करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी तो मुझ जैसे तुच्छ जंतु जीकर क्या करेंगे, मुझ जैसे करोड़ों कालीचरण मरने को तैयार हैं।

कुछ ऐसे शौक रखते हैं विवादित संत कालीचरण…

Kalicharan

बता दें कि संत कालीचरण बॉडी बिल्डिंग के शौकीन है। उनका असली नाम अभिनीत धनंजय सराग है, जो भावसार समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता दवा की एक दुकान चलाते हैं। वहीं कालीचरण महाराष्ट्र के अकोला में स्थानीय युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और कालीचरण 8वीं क्लास तक ही पढ़े-लिखें हैं।

राजनीति में भी आजमा चुके हैं किस्मत…

Kalicharan

वहीं बता दें कि कालीचरण महाराज राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 2017 में अकोला नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन हार गए थे। वहीं कालीचरण महाराज इससे पहले शिवतांडव स्त्रोत का पाठ कर चर्चा में आए थे।

वहीं आख़िर में बता दें कि इधर सीएम भूपेश बघेल ने इस वीडियो के वायरल (Viral video) होने के बाद बयान दिया है और उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी तो होगी, छोडऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता।

 

Back to top button
?>