कुमार विश्वास राजनीति और कवि प्रेमियों की दुनिया में एक जाना माना नाम है। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं। यहां वे अपने कवि जीवन से संबंधित चीजों को साझा करते रहते हैं। वहीं वे अक्सर समाज के मुद्दों पर अपना रिएक्शन भी देते हैं। उनकी कविता ‘कोई दीवाना कहता है’ ने उन्हें बहुत लोकप्रियता दिलाई। लाखों कविता प्रेमियों के दिलों में उनकी एक खास जगह है। शुक्रवार 24 दिसंबर उनकी शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर वे बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी बीवी मंजू शर्मा को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बधाई दी।
पत्नी के लिए लिखी खूबसूरत लाइनें
कुमार विश्वास की शादी की सालगिरह पर लोगों ने उन्हें बहुत बधाई संदेश भेजे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर लोगों को इन शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में लिखा – प्रेमिल जीवन-पथ पर एक और कदम पूरा करने के अवसर पर मिलीं आप सबकी स्नेहिल शुभकामनाओं से आश्वस्त हम दोनों की ओर से हार्दिक आभार ❤️।
प्रेमिल जीवन-पथ पर एक और कदम पूरा करने के अवसर पर मिलीं आप सबकी स्नेहिल शुभकामनाओं से आश्वस्त हम दोनों की ओर से हार्दिक आभार ❤️🙏 pic.twitter.com/zbz2Po1Hta
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 24, 2021
जब अंगूठी पहनाते हुआ चूमा पत्नी का हाथ
इस बीच सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की शादी की सालगिरह का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी सब लोगों के बीच एक दूसरे को जयमाला और अंगूठी पहनाते हैं। इस दौरान कुमार विश्वास पत्नी को उंगली में अंगूठी पहनाते हुए उनके हाथों को चूम लेते हैं। इससे पत्नी बहुत शर्मा जाती है।
पत्नी के लिए सुनाई कविता
कुमार विश्वास के एक फैन ने उनकी शादी की सालगिरह के कार्यक्रम का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें वे अपनी बीवी के लिए ‘तुझको मालू है नहीं तू कितनी मासूम है..’ कविता सुनाते दिखाई देते हैं। प्यार और भाव में डूबी इस कविता को सुन उनकी बीवी के खुशी के मारे आँसू झलक आते हैं।
पहले भी लिख चुके हैं पत्नी के लिए रोमांटिक चीजें
यह कोई पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास ने अपनी पत्नी के लिए कुछ खास लाइनें कहीं हो। इसके पहले भी वे अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी मंजू के लिए प्यार भरी पोस्ट लिख चुके हैं। जैसे 2017 में उन्होंने अपनी प्यारी बीवी के लिए लिखा था – एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है, बेजुबान छत-दीवारों को घर कर देता है। मेरी मोहब्ब्त, दोस्त, सलाहकार, ब्रैंड मैनेजर, ड्रेस डिजाइनर, बेटियों की मां, माता-पिता की पसंदीदा बहु और सबसे ऊपर मेरी पत्नी मंजू शर्मा को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।
एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है,
बेज़ुबान छत-दीवारों को घर कर देता है.
Happy Anniversary to my love,friend,adviser,brand manager,dress designer, mother of my dolls,Favrt Bahu of my Maa-Papa n above all My wife Manju Sharma.Thnkx for your presence in my existence❤️🎁🌹 pic.twitter.com/eU43GrBTHk— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 23, 2017
वैसे आप लोगों को कुमार विश्वास का पत्नी को प्यार जताने का यह तरीका कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।