समाचार

ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को मुखाग्नि देने के बाद बेटी बोली- मेरे पापा मेरी प्रेरणा, मेरे हीरो थे

कुन्नूर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था। इसमें ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर (Brigadier LS Lidder) भी शामिल थे। इन सभी की मौत के बाद से ही देशभर में मातम छाया हुआ है। हर कोई देश के जवानों के निधन पर आंसू भा रहा है। आज 10 दिसंबर सभी मृतकों का अंतिम संस्कार होना है। इसके पहले सभी के शवों को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मेरी हर बात मानते थे पापा

Brigadier LS Lidder

इस बीच ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर (Brigadier LS Lidder) की बेटी आसना लिड्डर (Ashna Lidder) ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। हालांकि बाद में उन्होंने जो शब्द कहे वह उनके जज्बे को दर्शाता है। बेटी ने कहा कि “मेरे पापा मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे। मेरी हर बात मानते थे। वह बीते पांच सालों से मेरी हर बात मान रहे थे। अब मुझे वह सबकुछ याद आ रहा है। मैं कुछ दिनों में 17 वर्ष की होने वाली थी। पापा की हर अच्छी यादों को साथ लेकर चलूंगी। मेरे पिता एक हीरो थे।”

मेरे पापा मेरी प्रेरणा, मेरे हीरो थे

Brigadier LS Lidder

पिता को मुखाग्नि देने के बाद आसना ने जिस तरह से पापा के लिए दो शब्द कहे उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मैं जल्द ही 17 साल की होने जा रही हूँ। इतने वर्षकों तक मैं अपने पिता की प्यारी बेटी थी। मेरे पिता एक हीरो थे। मेरे बेस्ट फ्रेंड भी थे। मैं उनकी अच्छी यादों को संभालकर रखूंगी। उनका निधन देश का नुकसान है। शायद आने वाले वक्त में कुछ अच्छा हो जाए। मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थे।”

पत्नी बोली – हंसते हुए किया विदा

Brigadier LS Lidder

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर (Geetika Lidder) ने अपने पति को हंसते हुए विदा किया। उन्होंने कहा कि “उनके इस रूप में आने का नहीं सोचा था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हालांकि मैं एक सैनिक की पत्नी हूँ। उन्हें हंसते हुए विदा किया। अभी कल ही वह आने वाले थे।

जीवन बहुत लंबा है। अब यदि ईश्वर की यही इच्छा है तो हम इसी के साथ जिएंगे। वह एक अच्छे पिता थे। मेरी बेटी उन्हें बहुत मिस करेगी। याह एक बहुत बड़ा नुकसान है। हमे ब्रिगेडियर लिड्डर को एक शानदार विदाई देनी चाहिए।” यह शब्द कहते हुए पत्नी के चेहरे की कसक साफ देखी जा सकती थी।

Brigadier LS Lidder

जनरल बिपिन रावत की बेटियां भी हुई भावुक

उधर दूसरी तरफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी भी अपने पिता का शव देख रो पड़ी। उनके लिए तो दुख दुगुना था। क्योंकि उन्होंने अपने पिता के साथ मां मधुलिका रावत को भी खोया था।

Back to top button