मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन के परिवार के बीच कैसा है सम्बंध, समझिए इन तस्वीरों से…
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग न सिर्फ़ फ़िल्मों में सक्रिय होते हैं, बल्कि उनका रिश्ता दूसरे क्षेत्र की हस्तियों से भी होता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ही ले लीजिए उनका संबन्ध एक समय इंदिरा परिवार से रहा। वहीं वर्तमान में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेहद क़रीब है।
गौरतलब हो कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के सबसे बड़े नाम हैं और रिलायंस (Reliance) चीफ देश के सबसे अमीर शख्स हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के ससुर बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार। आइए ऐसे में जानते हैं इन दोनों परिवार के रिश्तों के बारे में…
बता दें कि अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी के परिवार में काफी अच्छे संबंध हैं। अमिताभ बच्चन अक़्सर मुकेश अंबानी के साथ नजर आते हैं। वहीं दोनों की पत्नियों नीता अंबानी (Nita Ambani) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बीच में भी अच्छी बॉन्डिंग है।
इसके अलावा मुकेश अंबानी के एंटीलिया की शायद ही कोई ऐसी पार्टी होगी जिसमें बच्चन परिवार ना शामिल होता हो। जी हां वह चाहें ईशा अम्बानी की शादी हो या अम्बानी परिवार का दूसरा कोई कार्यक्रम। हर कार्यक्रम में बच्चन परिवार की उपस्थिति जरूर रहती है।
बात मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की करें तो उनकी शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हुई थी और इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर देश-विदेश के दिग्गज राजनेता पहुंचे थे । वहीं इस शादी के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक खास रस्म निभाई थी। कन्यादान से पहले बिग बी ने इंग्लिश में स्पीच दी थी।
जी हां इस स्पीच को सुनकर मुकेश अंबानी भावुक हो गए थे और अमिताभ की स्पीच के बाद ही कन्यादान की रस्म हुई थी। ऐसे में आप समझ सकते कि बिग बी और अंबानी परिवार कितना करीबी है।
इसके अलावा घर की पार्टियों के बाहर भी जया बच्चन और नीता अंबानी कई बार साथ नजर आती हैं।
वहीं कुछ ईवेंट्स में भी दोनों को एक साथ में स्पॉट किया जाता है।
मालूम हो कि नीता अंबानी और जया बच्चन की वायरल तस्वीरें बताती हैं कि दोनों के बीच कितने मधुर संबंध हैं।
वहीं आख़िर में बता दें कि दोनों ही परिवारों के कुछ कॉमन फ्रेंड्स हैं जिनके साथ नीता और जया अक़्सर नजर आती रहती है।