कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मीम्स। देखें…
ओमिक्रॉन का भारत में आगमन, लोग बोलें निर्लज्ज फ़िर आ गया तू। जानिए...
एक तरफ़ दुनिया फ़िर से कोरोना के नए वैरिएंट की वज़ह से दहशत में है। वहीं दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह में मीम्स बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। जी हां इस बार डर का कारण कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन है और यह अब तक लगभग भारत समेत कई देशों में फैल चुका है। वहीं भारत मे भी बीते दिनों कर्नाटक में पहली बार इसके मरीज निकलकर आएं।
लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसको लेकर मज़ेदार मीम्स बन रहे और इसमें सिर्फ़ सामान्य लोग नहीं शामिल, बल्कि बड़े-बड़े लोग भी मीम्स या इससे जुड़ी मज़ेदार बातें लिख रहे। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मीम्स और करते हैं इसी से जुड़ी बातें…
बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर काफी एहतियात बरत रही है। दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, हॉन्ग कॉन्ग, बेल्जियम और इज़राइल में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने कोरोना की पुरानी सख्तियों को पुनः लागू करने पर कई देशों को मजबूर कर दिया है। इतना ही नहीं कई दिनों से ऐसे में #omicron सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इस पर अपने तरीके से रिएक्शन दे रहा है।
गौरतलब हो कि एक यूजर ने कोविड के नए वैरिएंट को लेकर लिखा कि जैसे ही सर्दियां शुरू होती है, कोरोना ठंड के मौसम का सारा मिजाज बिगाड़ देता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोरोना (Corona) ने जिस तरह से कहर बरपाया है, उस लिहाज से मुझे डर लग रहा है कि कहीं फिर से हमें खौफ के साए में ना जीना पड़े। इतना ही नहीं अमृता राव के जल लीजिए वाले मीम पर भी कोरोना का न्यू वेरिएंट लीजिए बन गया है।
People: Finally Covid is over.
Covid-#Omicron #OmicronVariant pic.twitter.com/vZTK1vx3nt— Jitu (@JituGalani5) November 27, 2021
इतना ही नहीं सोशल मीडिया खोलकर जब हम देखतें हैं। फिर ऐसे मीम्स की बाढ़ आई नजऱ आती है। कोविड के नए वैरिएंट पर मीम्स बनाते हुए कोई लिख रहा है कि कसम से किस्मत ही खराब है! तो कोई डेल्टा से ओमिक्रॉन- सरक भई… कहते हुए मीम साझा सोशल मीडिया पर कर रहा है। वहीं एक ने कहा कि निर्लज्ज फिर आ गया तू…! कुछ मीम्स आप भी यहाँ देखें…
World : Things are getting normal, we will Defeat Covid-19.
New Covid Variant B.1.1.529 : pic.twitter.com/CeCPsENFpf
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) November 26, 2021
#Omicron New COVID-19 varient detected in South Africa
Meanwhile corona virus: pic.twitter.com/6GuUUhbiRX
— Sachin Deshwal 🇮🇳 (@iSachinDeshwal) November 27, 2021
Right Now #OmicronVariant B.1.1.529 to whole World!👇👇👇#Omicron #coronavirus #covidvariant #COVID19 #Covid #Africa pic.twitter.com/NGTBKvpcCh
— Mr. Kabeer (@sngka4) November 27, 2021
आख़िर में आपको बता दें कि ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron B.1.1.529 Variant of Corona) को डेल्टा वैरिएंट से भी काफी तेज फैलने वाला और खतरनाक बताया जा रहा है। वहीं एक विशेष बात यह है कि इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर साल 1963 में आई एक फिल्म का पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा है। मालूम हो कि, इंटरनेट पर इन दिनों ‘ओमिक्रॉन’ नामक एक फिल्म का पोस्टर काफी देखने को मिल रहा है।
Believe it or faint ..This film came In 1963 ..Check the tagline 😳😳😳 pic.twitter.com/ntwCEcPMnN
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 2, 2021
ऐसे में लोग अब इसे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ जोड़ कर देख रहे हैं और मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, यकीन मानिए या बेहोश हो जाइए… यह फिल्म 1963 में आई थी, जरा टैग लाइन चेक कीजिए। वहीं, आनंद महिंद्रा ने भी इसका एक पोस्टर शेयर किया है।
And after my last tweet, a school buddy sent me this nugget of trivia—someone already beat me to writing a script titled Omicron 😊 https://t.co/6PMcLrHC57 pic.twitter.com/m0Pnktxt98
— anand mahindra (@anandmahindra) November 30, 2021