लखनऊ : देश में आने वाले साल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है हालांकि हर किसी की निगाहें टिकी रहेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर. क्योंकि कहा भी जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण रहता है. सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर आगामी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में फिलहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार है और योगी भी आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. CM योगी ओर PM मोदी की इन तस्वीरों को ख़ूब पसंद किया जा रहा है.
सीएम योगी ने अपने ट्विटर एकाउंट से पीएम मोदी के साथ दो तस्वीरों को हाल ही में साझा किया है. इनके साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.’ इन तस्वीरों को बलिया सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वीरेंद्र सिंह मस्त ने शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘चाहे जितना जोर लगालो जीतेगी बीजेपी ही आएंगे फिर योगी जी आएंगे फिर योगी जी.’
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
एक तस्वीर में दोनों नेताओं का मुंह सामने की ओर है और दोनों ही दिग्गज़ किसी विषय पर बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख रखा है. एक तस्वीर आगे से ली गई है जबकि दूसरी तस्वीर पीछे की ओर से खींची गई है. इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर ख़ूब तारीफ़ हो रही है. वहीं सीएम योगी द्वारा लिखी गई कविता भी चर्चाओं में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इन तस्वीरों को सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ !’
बता दें कि, पीएम मोदी ने शनिवार को लखनऊ का दौरा किया था. आगामी यूपी चुनाव को देखते हुए पीएम और सीएम लगातार रैलिया, शिलान्यास, लोकापर्ण और कई आयोजनों में लगातार हिस्सा लें रहे हैं. वहीं शनिवार को पीएम मोदी ने शनिवार को लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लिया था.