Trending

इन 10 खिलाडियों के टेलेंट पर भारी पड़ी राजनीति, अगर मौके मिलते तो रोहित-कोहली से बड़े खिलाड़ी बनते

भारत में लोगों के अंदर क्रिकेट का इतना क्रेज है कि यहाँ हर दूसरा बच्चा क्रिकेटर बनना चाहता है. मगर लोग ये भूल जाते है कि, 1 अरब 35 करोड़ वाले इस देश में बहुत कम ही लोग वहां तक पहुंच पाते है. साथ ही भारतीय जर्सी पहनने वाले क्रिकेटरों में भी ऐसे बहुत कम क्रिकेटर हैं जो भारत के लिए लगातार खेल पाते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जो भारत के लिए सिर्फ 4-5 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही खो गये.

सुब्रमणयम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath)

Subramaniam Badrinath

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ एक असाधारण प्रतिभाशाली क्रिकेटर, तकनीकी रूप से कुशल और कॉम्पैक्ट बल्लेबाज थे. दो टेस्ट मैच में सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने एक अर्धशतक के साथ कुल 63 रन बनाए हैं. इसके साथ ही इस खिलाडी ने टीम के लिए 7 वनडे मैच भी खेले हैं. बद्रीनाथ को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ज्यादा मौके नहीं दिए गए.

जयंत यादव(Jayant Yadav )

jayant yadav

जयंत यादव आज अपने घर में बैठे सोचते होंगे कि उनकी क्या गलती थी. क्योंकि जब जयंत यादव को भारतीय टीम में मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जयंत ने 4 मैचों में 45.60 की औसत से 228 रन बनाकर अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए 11 विकेट अपने नाम किये हैं. आज वह टीम से बाहर है.

अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun)

jayant yadav

वर्ष 2009-10 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Indian Team में चुने गए अभिमन्यु मिथुन को टीम के लिए सिर्फ चार ही टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया था. इसमें उन्होंने 120 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट भी लिए थे.

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny)

stuvert binni

एक आलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर टीम में आने वाले इस खिलाडी को सिर्फ 6 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सका है. इसमें उन्होंने 194 रन बनाये और 3 विकेट लिए है. 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 4796 रन बनाने और 148 विकेट अपने नाम करने वाले बिन्नी आज घर बैठे है.

अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund)

abhinav mukund

अभिनव मुकुंद भी भारतीय टीम के लिए सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेल पाये हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय टेस्ट टीम को देखकर ऐसा लगता है कि अब वह कभी वापसी नहीं कर पाएंगे.

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट भी भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट के साथ ही 7 वनडे और 10 टी20 मैचों में शिरकत कर चुके है. घरेलू मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन है. बावजूद इसके उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए.

आर विनय कुमार (Ranganath Vinay Kumar)

r vinay kumar

आर विनय कुमार को लम्बी रेस का घोड़ा माना जा रहा था लेकिन वह भी भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के बाद फिर कभी नहीं खेल पाये. विनय कुमार ने अपने प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 504 विकेट लिए हैं.

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

amit mishra

देश के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अमित मिश्रा का हाल तो सबसे बुरा है. उन्होंने 2008-09 में डेब्यू किया था और 12 साल के लम्बे करियर में सिर्फ 22 टेस्ट मैच ही खेल पाए. इसमें उन्होंने 75 विकेट लिए है.

कर्ण शर्मा (Karn Sharma)

आईपीएल से इंडियन टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी मिली थी. कर्ण शर्मा का भी टेस्ट करियर सिर्फ एक मैच में थम गया. इस मैच में अपनी गुगली गेंदबाजी से उन्होंने एडिलेड की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके थे. एक मैच के बाद कर्ण शर्मा को दोबारा मौका नहीं दिया गया.

वरुण आरोन (Varun Aaron)

वरुण आरोन भी भारतीय टीम के लिए मात्र 9 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. इन 9 मैचों में उन्होंने 4.77 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लिए हैं. मगर बाद में इन्हे नज़रअंदाज़ किया गया.

पंकज सिंह (Pankaj Singh)

Pankaj Singh

पंकज सिंह नाम का ये मध्यम गति का तेज गेंदबाज इंडियन टीम के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुका है. घरेलू मैचों में इस खिलाडी ने मात्र 117 मैचों में ही 472 विकेट अपने नाम किए हैं. आज यह भी गुमनाम है.

Back to top button
Slot Online https://kemenpppa.com/ slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay sontogel slot gacor malam ini Situs Toto togel macau pengeluaran sdy Situs Toto Situs Toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto titi4d Situs Slot Situs Toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ Toto Slot Slot Togel slot online sesetoto Winsortoto ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru PITUNGTOTO situs togel kientoto slot gacor slot gacor https://iwcc-ciwc.org/ sulebet Slot demo agen bola terpercaya vegas969 slot88 slot gacor slot thailand slot gacor venom55 angker4d mayorqq kiostoto taruhanbola taruhanbola naruto88 leon188 login kientoto paten188 slot gacor kapakbet babeh188 naruto88 babeh188 https://www.raars.zaragoza.unam.mx/fruit-boom/ leon188 naruto 88 naruto 88 Wikatogel slot toto slot toto macau toto slot situs toto toto togel https://id.desapujonkidul.net/ toto togel online toto togel toto togel toto togel toto slot slot gacor situs toto toto slot https://www.crossover.org.au/ titi4d karatetoto mmatoto situs toto toto slot toto slot mahongtoto situs toto toto slot toto slot toto slot kaskus288 Data sgp Pengeluaran sdy toto slot Data hk situs toto sukutoto https://news.stkipyasika.ac.id/ https://www.b254.com/email/ netralbet sukutoto https://resolutionmag.com https://www.sbfhc.org/contact/ https://ciesas.edu.mx/ situs terpercaya slot gacor sky99idn won91 slot gacor OSG168 Jinhoki KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 togel online togel online agen slot