दिलचस्प

6 ग्राम चरस बरामद आप के पास बरामद होती है तो दुनिया के इन देशों में दी जाती है ऐसी ऐसी सजाएं

ड्रग्स, ड्रग्स और ड्रग्स। आज़कल हर तरफ़ ड्रग्स की चर्चा है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में 3 अक्टूबर को एक रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। द नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि वहां से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एक्स्टसी की 22 गोलियों के साथ 1.33 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Drugs Case

बता दें कि आर्यन को इस दौरान अन्य लोगों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराधों के लिए सजा इसमें शामिल दवा की मात्रा पर निर्भर करती है। गौरतलब हो कि NDPS एक्ट के अनुसार 1 किलो से कम चरस या हशीश को कम मात्रा माना जाता है।

Drugs Case

इसके लिए अपराधी को 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माने का दंड दिया जाता है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में इस अपराध की क्या सजा है। आइए आज हम आपको इसके बारें में बताते हैं…

ब्राजील…

ब्राजील में इस समान अपराध की सजा चेतावनी, सामुदायिक सेवा और शैक्षिक पाठ्यक्रम है।

चेक रिपब्लिकन…

Drugs Case

चेक रिपब्लिकन में इसके लिए 2 साल से कम की कैद की सजा सुनाई जाती है।

फिनलैंड…

Drugs Case

फिनलैंड में 10 ग्राम से अधिक ड्रग्स रखने पर दो साल से कम की कैद या जुर्माना हो सकता है।

इंडोनेशिया…

Drugs Case

इंडोनेशिया में इसके लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा या 5 से 20 साल की कैद और आरपी 10.6 बिलियन यानी लगभग 809,000 डॉलर से कम का जुर्माना लगाया जा सकता है।

लिथुआनिया…

Drugs Case

लिथुआनिया में इसके लिए जुर्माना या 10 से 45 दिनों की नजरबंदी की सजा दी जाती है।

मलेशिया…

Drugs Case

मलेशिया में इस अपराध के लिए दो से पांच साल की कैद और तीन से नौ स्ट्रोक मार की सजा दी जाती है।

नीदरलैंड…

Drugs Case

नीदरलैंड में अगर कम मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जाती है तो एक साल से कम कैद या जुर्माने का प्रावधान है।

रूस…

आख़िर में बता दें कि रूस में इस अपराध के लिए सजा के रूप में 500,000 रूबल यानी लगभग 7,546 डॉलर से कम का जुर्माना या दोषी व्यक्ति के तीन साल का वेतन काटने की सजा सुनाई जाती है। इसके अलावा दोषी को 3 से 10 साल के लिए स्वतंत्रता से वंचित रखा जाता है।

Back to top button