6 ग्राम चरस बरामद आप के पास बरामद होती है तो दुनिया के इन देशों में दी जाती है ऐसी ऐसी सजाएं
ड्रग्स, ड्रग्स और ड्रग्स। आज़कल हर तरफ़ ड्रग्स की चर्चा है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में 3 अक्टूबर को एक रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। द नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि वहां से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एक्स्टसी की 22 गोलियों के साथ 1.33 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
बता दें कि आर्यन को इस दौरान अन्य लोगों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराधों के लिए सजा इसमें शामिल दवा की मात्रा पर निर्भर करती है। गौरतलब हो कि NDPS एक्ट के अनुसार 1 किलो से कम चरस या हशीश को कम मात्रा माना जाता है।
इसके लिए अपराधी को 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माने का दंड दिया जाता है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में इस अपराध की क्या सजा है। आइए आज हम आपको इसके बारें में बताते हैं…
ब्राजील…
ब्राजील में इस समान अपराध की सजा चेतावनी, सामुदायिक सेवा और शैक्षिक पाठ्यक्रम है।
चेक रिपब्लिकन…
चेक रिपब्लिकन में इसके लिए 2 साल से कम की कैद की सजा सुनाई जाती है।
फिनलैंड…
फिनलैंड में 10 ग्राम से अधिक ड्रग्स रखने पर दो साल से कम की कैद या जुर्माना हो सकता है।
इंडोनेशिया…
इंडोनेशिया में इसके लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा या 5 से 20 साल की कैद और आरपी 10.6 बिलियन यानी लगभग 809,000 डॉलर से कम का जुर्माना लगाया जा सकता है।
लिथुआनिया…
लिथुआनिया में इसके लिए जुर्माना या 10 से 45 दिनों की नजरबंदी की सजा दी जाती है।
मलेशिया…
मलेशिया में इस अपराध के लिए दो से पांच साल की कैद और तीन से नौ स्ट्रोक मार की सजा दी जाती है।
नीदरलैंड…
नीदरलैंड में अगर कम मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जाती है तो एक साल से कम कैद या जुर्माने का प्रावधान है।
रूस…
आख़िर में बता दें कि रूस में इस अपराध के लिए सजा के रूप में 500,000 रूबल यानी लगभग 7,546 डॉलर से कम का जुर्माना या दोषी व्यक्ति के तीन साल का वेतन काटने की सजा सुनाई जाती है। इसके अलावा दोषी को 3 से 10 साल के लिए स्वतंत्रता से वंचित रखा जाता है।