बॉलीवुड

जवानी में बहक गए थे बॉलीवुड की इन हसीनाओं के कदम, बिना शादी के बन गई मां

जवानी के जोश में पुराने रीति-रिवाज भूल गई ये 5 हसीनाएं, बिना शादी के दिया बच्चे को जन्म

हिंदी सिनेमा के कलाकार अपनी फिल्मों के अलावा भी अपनी निजी ज़िंदगी में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो आम लोगों के लिए करना मुश्किल होता है या आम लोग ऐसा सोचना भी ठीक नहीं समझते हैं. कई अभिनेत्रियां ऐसी हुई है जो बिना शादी किए ही मां बन गई. कई ने मां बनने के बाद भी अपने साथी से शादी नहीं की तो किसी का बाद में तलाक हो गया. तो चलिए जानते है बिना शादी के मां बनने वाली 5 एक्ट्रेस के बारे में.

कल्कि कोचलिन…

kalki koechlin

कल्कि कोचलिन ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. कल्कि का फ़िल्मी करियर तो सफ़ल नहीं रहा हालांकि इस सूची में उनका नाम शामिल है. कल्कि ने पहले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी की थी और फिर दोनों का तलाक हो गया था. बाद में एक्ट्रेस ने गाय हर्शबर्ग के साथ रिश्ता जोड़ा. दोनों लंबे समय से रिश्ते में है और दोनों बिना शादी के माता-पिता भी बन चुके हैं.

माही गिल…

mahi gill

माही गिल एक ख़ूबसूरत और जानी-मानी अदाकारा हैं. माही गिल 45 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं की है. अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहते हुए माही गिल बच्चे को जन्म दे चुकी हैं. हालांकि आपको बता दें कि पहले उनकी शादी हो चुकी थी और अभिनेत्री ने पति से तलाक ले लिया था.

एमी जैकसन…

amy jackson

एमी जैक्सन ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी वे नज़र आ चुकी हैं. 29 साल की एमी जैक्सन जॉर्ज पनायिओतो के साथ रिश्ते में हैं. वे भी अब तक विवाह बंधन में नहीं बंधी है और जॉर्ज से शादी किए बिना वे उनके बच्चे की मां बन चुकी हैं.

नीना गुप्ता…

neena gupta

नीना गुप्ता हिंदी सिनेमा की एक सीनियर अभिनेत्री हैं. 60 की उम्र को पार कर चुकी नीना ने हिंदी सिनेमा के गलियारों में अपने अफ़ेयर से ख़ूब सुर्खियां बटोरी है. बता दें कि, नीना गुप्ता का दिल वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स पर आया था. दोनों इस दौरान लिव इन में भी रहे थे लेकिन दोनों ने शादी नहीं की थी हालांकि नीना इस दौरान विवियन के बच्चे की मां बन गई थी. दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम मसाबा गुप्ता हैं. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

सारिका हसन…

sarika hassan

अभिनेत्री सारिका हसन दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की पत्नी रह चुकी हैं. कमल संग रिश्ते में रहने के दौरान सारिका प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने बड़ी बेटी श्रुति हसन को शादी के पहले ही जन्म दे दिया था. वहीं शादी के बाद कमल और सारिका छोटी बेटी अक्षरा के माता-पिता बने. लेकिन दोनों का रिश्ता साल 2014 में ख़त्म हो गया था.

Back to top button
?>