बॉलीवुड

आर्यन खान के वकील ने कोर्ट में दलील देते हए कहा, ‘उसने जो किया उसका सबका मिला, झेली है परेशानी’

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की याचिका पर सुनवाई बुधवार 13 अक्टूबर को रुक गई थी. जज ने अपना फैसला एक दिन के लिए रोक दिया था. आर्यन खान की पैरवी पहले सतीश मानशिंदे कर रहे थे. हालांकि वह आर्यन खान को जमानत नहीं दिला सके तो शाहरुख खान ने नए वकील अमित देसाई को अपॉइंट कर लिया. जज के सामने अपनी दलील रखते हुए वकील अमित देसाई ने शाहरुख खान के बेटे का पक्ष रखते हुए कहा, ‘वह अभी यंग है कई देशों में ऐसे पदार्थ लीगल है. हमें जमानत दे दी जाए.

आर्यन को और प्रताड़ित न किया जाए. जांच एजेंसी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की ओर से आर्यन पर ‘इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी के आरोप लगाए गए हैं. यह एक बेतुका तर्क है.’

इसके साथ ही अमित देसाई ने कहा, ‘वे लोग पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं. उन्होंने अपना सबक सीख लिया है. यह लोग ड्रग्स पेडलर्स नहीं है, ना ही रैकेटियर्स है और ना ही ट्रैफिकर्स है. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने जवाब में कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन खान अवैध प्रकार से ड्रग्स की लेनदेन कर रहे थे.’

इसके साथ ही अमित देसाई ने NCB के पंचनामे की बात करते हुए कहा, ‘ एनसीबी की टीम ने टर्मिनल पर पूछताछ शुरू की और इस दौरान दो ऐसे लोग मिले जिनकी उन्‍हें तलाश थी. कुछ लोगों ने कहा होगा कि आर्यन खान के पास ड्रग्स है, जिसे वह लेगा लेकिन यह बात गलत है. NCB के सूत्रों ने उन्हें जानकारी दी. उन्होंने कई अच्छे काम किये है, लेकिन आर्यन खान से जुड़ी जानकारी गलत है. आर्यन खान ने माना कि अरबाज मर्चेंट सेवन के लिए चरस लेकर आया था. पंचनामा किस प्रकार रिकॉर्ड किया गया, यह काफी अलग बात है.’

aryan khan

अमित देसाई ने आगे कहा, ‘उस क्रूज पर कम्‍बाइंड सर्च किया गया. उन्हें आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस मिली थी. उन्होंने कहा, ‘पहला फैक्‍ट जो पंचनामा में गौर करने वाला है कि आर्यन के पास से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ प्राप्त नहीं हुआ. इस पर कोई बहस नहीं है, यह स्वीकार किया जाता है और निर्विवाद है. हालांकि मर्चेंट के पास से जो ड्रग्स बरामद हुई उसकी मात्रा भी काफी कम थी.

aryan khan

आपको बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप के चलते एनसीबी ने हिरासत में लिया था. उनके साथ में उनके करीबी दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को भी हिरासत में लिया गया है. हालिया आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके अलावा 7 अन्य आरोपियों को भी जेल हुई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. इस फिल्म को निर्देशन आनंद एल राय द्वारा किया था. ये फिल्म पूरी तरह से फेल हुई थी. इसके बाद शाहरुख ने लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि अब शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले है.

Back to top button