बॉलीवुड

गोविंदा के परिवार और कृष्णा की लड़ाई में एक और भांजे ने दिया इनका साथ, मामी को लेकर कही यह बात

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार गोविंदा (गोविंदा) और उनके भांजे एवं देश के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच की लड़ाई से हर कोई वाकिफ़ है. अक्सर दोनों की पारिवारिक लड़ाई मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती है. हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया था. इसके बाद से दोनों का मतभेद फिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, पिछली बार की तरह इस बार भी शो में गोविंदा के आने पर कृष्णा अभिषेक दिखाई नहीं दिए थे.

कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा के न आने से गोविंदा की पत्नी और कृष्णा की मामी सुनीता भड़क गई और उन्होंने कृष्णा को खूब खरी- खोटी भी सुनाई. गुस्से में सुनीता ने तो यह तक कह दिया कि वे कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं. वहीं सुनीता ने यह कहकर भी सभी को चौंका दिया था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार का विवाद कभी सुलझ नहीं सकता है.

govinda and krushna abhishek

कृष्णा ने दी सफ़ाई, चाहते हैं सुलझे मामला…

वहीं गणेश चतुर्थी के ख़ास अवसर के दौरान कृष्णा की ओर से इस मामले पर सफाई देते हुए मामले को सुलझ जाने की बात कही है. कृष्णा ने अपने घर पर भगवान श्री गणेश की स्थापना की और इस दौरान उनसे मीडिया ने गोविंदा संग रिश्ते पर सवाल किए. जवाब में कॉमेडियन ने बताया कि, ‘मामा- मामी मैं चाहता हूं कि परिवार की ये प्रॉब्लम भी गणपति जी सॉल्व कर दें. क्योंकि हम सब एक दूसरे को प्यार करते हैं, भले ही अंदरूनी इश्यू होते हैं, वो भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं.’

कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब..

चाहे कृष्णा ने यह कह दिया हो कि उनके और गोविंदा के परिवार का रिश्ता ठीक हो जाए लेकिन कृष्णा की मामी की बात पर कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भड़क गई और उन्होंने सुनीता को मुंहतोड़ जवाब दिया. अपने एक साक्षात्कार में कश्मीरा ने बताया कि, ‘कौन सुनीता ? आपको मुझसे पूछना ही है तो प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के बारे में पूछिए, ये लोग (सुनीता और गोविंदा) मेरे लिए पिछले 5 सालों से कोई मायने नहीं रखते हैं.’

अब इस लड़ाई में एक और शख़्स कूद पड़ा है और वो है गोविंदा के एक और भांजे विनय आनंद. उन्होंने साक्षात्कार में बताया है कि, ‘मैं सुनीता मामी की बहुत इज्ज़त करता हूं, वो एक मां की तरह हमारा ख़याल रखती हैं और उनका दिया प्यार चुकाने चलूं तो मेरे लिए यह पूरी लाइफ कम पड़ जाएगी. वो मेरी मां जैसी हैं और उन्होंने हर मोर्चे पर मेरा साथ दिया है, मुझे सपोर्ट किया है.’

 

Back to top button
?>