बॉलीवुड

विदेशी होस्ट ने उड़ाना चाहा भारतीय संस्कृति का मज़ाक,ऐश्वर्या ने अपने जवाब से मुँह करवा दिया बंद

बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय सिर्फ़ अपने लुक और अदाओं के लिए ही नहीं पहचानी जाती हैं, बल्कि उनकी कला और भारतीय संस्कृति को लेकर नेक विचार भी पहचान है। जी हां बता दें कि बच्चन परिवार की बहू यानी ऐश्वर्या राय एक संस्कारी बहू की श्रेणी में आती हैं। जिसकी झलक आएं दिन हमें देखने को मिल ही जाती है।

फिर चाहें वह अपने सास-ससुर का सम्मान करना या कोई दूसरी बात। आपने कई बार ऐश्वर्या राय को सास-ससुर के पैर तक छूते हुए देखा होगा। इतना ही नहीं और कहीं न कहीं यही संस्कार उनकी बेटी में भी देखने को मिलता है। ऐश्वर्या आए दिन अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक विदेशी होस्ट को करारा जवाब देते नजर आ रही हैं। तो आइए हम आपको इसी वीडियो से जुड़ी कहानी बताते हैं…

Aishwarya Ray

बता दें कि ऐश्वर्या भले ही देश-विदेश में अपनी फिल्मों के लिए जाती है। इसके बाद भी उनमें भारतीय संस्कार की झलक साफ देखने को मिलती है और भारत के प्रति उनकी चाहत उस समय देखने को मिली जब वह एक इंटरनेशनल चैट शो पर पहुंची थीं। जी हां चैट शो को डेविड लेटरमैन होस्ट कर रहे थे। इसके पहले डेविड शाहरुख खान का भी इंटरव्यू ले चुके थे, जो काफी सुर्खियों में रहा था। गौरतलब हो कि डेविड ने अपने चैट शो में ऐश्वर्या राय से कई तरह के सवाल जवाब किए। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ पूछ लिया, जो उन्हें ये पूछना भारी पड़ गया।

मालूम हो कि चैट शो के दौरान ऐश्वर्या से डेविड ने पूछा कि, “क्या ये बात सच है कि अभी भी आप लोग अपने माता-पिता के साथ रहते हैं?” ऐसे में ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा हां। फ़िर इसके बाद डेविड ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या भारत में बड़े होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना साधारण सी बात है?

गौरतलब हो कि डेविड के इस सवाल पर वहां बैठे दर्शक तेजी से हंसने लगे, क्योंकि सब समझ चुके थे कि डेविड लेटरमैन ऐश्वर्या राय के साथ भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं विश्व स्तर पर भारतीय संस्कारों का मजाक उड़ता देख ऐश्वर्या ने अपना आपा खो दिया और वही सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्होनें एक मिनट सोचकर कहा कि, “हां भारत में बच्चों के बड़े होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत साधारण बात है, क्योंकि हमें डिनर पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होती है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Glamour Update (@glamourupdate)


बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने डेविड के सवालों का जवाब उन्हीं के अंदाज़ में दिया और पश्चिमी सभ्यता को ये अहसास भी दिला दिया कि भारत अपने संस्कारों के मामले में पूरी दुनिया से सबसे आगे है। जिसके बाद ऐश्वर्या राय का जवाब सुनकर पूरा हॉल जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उसके बाद डेविड भी बैकफुट पर नजर आए।

Back to top button
?>