Breaking news

अब ‘नाग’ से पाकिस्तान को सबक सिखायेगा भारत! जानिए क्या है भारत का ये नया हथियार

जयपुरः मंगलवार को राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने टैंक भेदी मिसाइल नाग का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस मिसाइल ने मिशन में लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। भारत का ये नया हथियार कई मायनों में पाकिस्तान को काबू में करने में कामयाब होगा। इसके सफल परीक्षण और सीमा पर तैनाती के बाद से सीमा पर भारत की ताकत दोगुनी हो जाएगी। Nag missile on pak border.

पोखरण में हुआ ‘नाग’ का सफल परीक्षण :

Nag missile on pak border

‘नाग’ डीआरडीओ द्वारा बनाया गया ई-जेनरेशन एंटी टैंक मिसाइल है, जिसका परीक्षण जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में अगले चार दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण फायरिंग रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया जो सफल रहा। आपको बता दें कि इसी फायरिंग रेंज में अमेरिका से खरीदी गई यूएवी होवित्जर तोपों का भी परीक्षण कई दिनों से जारी है।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ परीक्षण :

नाग के परीक्षण के दौरान कई सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पिछले साल बीकानेर फायरिंग रेंज में इसी मिसाइल का परीक्षण किया गया था, लेकिन उस दौरान तापमान असामान्य होने के कारण मिसाइल के परीक्षण में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई थीं। पिछले वर्ष नाग की मारक क्षमता चार किलोमीटर रखी गई थी, लेकिन इस बार इसे घटाकर तीन किलोमीटर कर दिया गया है। पिछले साल इस मिसाइल को गाइड करने के लिए लगा इमेजिंग इंफ्रा रेड सिकर अधिक गर्मी के दौरान सही काम नहीं करता था।

इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने स्वदेशी और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। दो हफ्ते पहले पृथ्‍वी का ओडिशा के एक टेस्‍ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था। पृथ्‍वी जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम है जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम के हथियार ले जाने में सक्षम है।

 

Back to top button