बॉलीवुड

मां के बहुत करीब थे अक्षय कुमार, शूटिंग अधूरी छोड़ कर विदेश से दौड़े-भागे आए मुंबई

स्क्रीन पर अपनी फोटो देख रोने लगे थे अक्षय कुमार, सुबह 5 बजे मां के सामने निकल पड़े थे आंसू

हिंदी सिनेमा से एक और बुरी और बड़ी खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के घर मातम पसर गया है. अक्षय कुमार की मां और ट्विंकल की सास अरुणा भाटिया का निधन हो गया है वे बीते 6 दिन से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी. उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी. लेकिन आखिरकार आज सुबह उन्होंने 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.

akshay kumar

बता दें कि मां के निधन की ख़बर खुद अक्षय कुमार ने सार्वजनिक की. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मां के निधन की ख़बर दी और कहा कि वे असहनीय दर्द में है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.’

बता दें कि मुंबई में आज ही अरुणा भाटिया का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. जिसमें कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे थे. गौरतलब है कि अक्षय को हाल ही में मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. वे विदेश में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग बीच में ही छोड़ आनन-फानन में मुंबई वापस लौटे.

akshay kumar

अक्षय कुमार अपनी माँ के बेहद करीब थे और अपनी मां का बहुत ख़्याल रखते थे. कितना ही व्यस्त शेड्यूल होने पर भी वे मां के लिए समाय निकालते थे. साल 2019 में वे लंदन की सड़कों पर मां के साथ घूमते हुए नज़र आए थे. उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि, ‘मां के साथ लंदन में कुछ वक्त बिताने के लिए शूट को एडजस्ट किया. आप अपनी लाइफ में कितना भी बिजी क्यों ना हो और आगे बढ़ रहे हो, कभी ना भूलें कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं. हमेशा उनके साथ वक्त बिताए.’

akshay kumar

अक्षय की मां ने उनके एक पुराने वीडियो में अक्षय के बारे में बात करते हुए एक किस्सा साझा किया था. अरुणा भाटिया ने बताया था कि, पहली फिल्म साइन करने के बाद अक्षय ने साइनिंग अमाउंट उन्हें आकर दिया था जो कि उन्होंने माता रानी के चरणों में चढ़ा दिया था. अक्षय की मां ने आगे कहा था कि, ‘जब उसकी पहली बार स्क्रीन पर फोटो आई, तो सुबह 5-5.30 बजे के करीब ये मेरे पास आया तो देखा ये रो रहा था. फिर और जोर से रोने लगा. मैंने पूछा तो कहता मां ये देख मेरी फोटो आई है.’

Back to top button