विशेष

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पिता के ख़िलाफ़ हुआ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की सियासत से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले में सीएम भूपेश का बयान भी सामने आया है और उनका कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. बघेल ने कहा कि कानून, कानून होता है.

bhupesh baghel

दरअसल, बात यह है कि हाल ही में भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर बवाल इतना बढ़ गया कि नंद कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है. नंद कुमार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के ख़िलाफ़ टिप्पणी की थी और ब्राह्मणों के बहिष्कार की बात कही थी.

bhupesh baghel

नंद कुमार का यह बयान निश्चित रूप से समाज को तोड़ने और उकसाने वाला था. उनके इस बयान से बेटे भूपेश बघेल भी दुखी नजर आये. सीएम ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ सरकार हर धर्म, संप्रदाय, समुदाय और उनकी भावनाओं का सम्मान करती है और मेरे पिता नंद कुमार बघेल द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर सांप्रदायिक शांति भंग की गई है. सीएम ने कहा कि उनके बयान से मैं भी दुखी हूं’

bhupesh baghel

ब्राह्मणों के बहिष्कार वाला बयान उल्टा नंद कुमार बघेल पर ही भारी पड़ गया और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. पिता के ख़िलाफ़ दर्ज हुई प्राथमिकी को भूपेश ने सही ठहराया है. भूपेश ने कहा कि, ‘कानून सर्वोच्च है और उनकी सरकार सबके लिए खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले ही वह व्यक्ति मेरे 86 वर्षीय पिता ही क्यों ना हों.’

bhupesh baghel

बता दें कि, नंद कुमार बघेल ने अपने बयान में कहा था कि, ‘मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें. मैं इस बारे में हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें. उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है.’

bhupesh baghel

नंद कुमार का बयान सामने आते ही उस पर बावला मच गया. उनके ख़िलाफ़ सर्व ब्राह्मण समाज ने थाने में शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (1) (बी) (इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की.

bhupesh baghel

Back to top button