बॉलीवुड

देखें दिवगंत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बचपन की तस्वीरें, जो आपकी आंखें कर देगी नम!….

वर्ल्ड बेस्ट मॉडल रह चुके थे सिद्धार्थ शुक्ला। देखें उनके बचपन से जुड़ी तस्वीरें...

गुरुवार सुबह जो दुःखद ख़बर आई। शायद ही ऐसी ख़बर का अंदेशा किसी को रहा हो? जी हां भला किसने सोचा था कि मात्र 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह देंगे, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है? ऐसे में अब सिद्धार्थ के जाने बाद अगर कुछ उनके फैंस और चाहने वालों के पास शेष है तो वह है सिद्धार्थ से जुड़ी यादें। बता दें कि सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के हॉटेस्ट एक्टर थे और उनकी फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग भी बहुत ज़्यादा है।

sidharth shukla

बिग बॉस-13 जीतने के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में और इज़ाफा हुआ। उनकी हर पोस्ट और हर तस्वीर वायरल हो जाती है। यहां हम सिड की ऐसी ही कुछ चुनिंदा तस्वीरें आपके लिए साझा कर रहें हैं, जो उनकी मॉडलिंग के दिनों की है और तब सिड काफ़ी युवा भी थे। इन तस्वीरों में उनको पहचान पाना भी काफ़ी मुश्किल है। तो आइए देखते हैं सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ चुनिंदा तस्वीरें और उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें…

siddharth-shukla

siddharth-shukla

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसने काफ़ी सुर्खियाँ बटोर थीं, और वो तस्वीर थी 15 साल पुरानी। बता दें कि जब वो 2005 में वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल बने थे और यह प्रतियोगिता टर्की में हुई थी। इतना ही नहीं सिद्धार्थ यह नामी टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई भी बने थे। उस वक़्त वो 25 साल के थे और 40 कंटेसटेंट्स को पीछे छोड़ उन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया था।

siddharth-shukla

Sidharth Shukla

बता दें कि जब सिद्धार्थ को यह टाइटल जीते 14 साल हुए थे तो उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था और अब उनके फैंस उनकी पिक्चर शेयर करके उन लम्हों की याद ताज़ा कर रहे हैं।

Sidharth Shukla

इसके अलावा भी सिद्धार्थ से जुड़ी कुछ दिलचस्प तस्वीरें हैं। जिन्हें आप देखिए और सिद्धार्थ से जुड़ी यादों को ताज़ा कीजिए। बता दें कि ये तस्वीरें रेयर और अनदेखी थ्रोबैक हैं। जो आपको काफ़ी पसंद आएगी।

Sidharth Shukla

Sidharth Shukla

Sidharth Shukla

siddharth-shukla

Sidharth Shukla

बात सिद्धार्थ शुक्ला के पारिवारिक पृष्ठभूमि की करें, तो वे इलाहबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के सेंट जेवियर से की फिर ग्रेजुएशन इंटीरियर डिजाइनिंग में किया।

Sidharth Shukla

उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और तभी उन्होंने एक शो ‘ग्लैडरेग्स  मैनहंट’ में भाग लिया और उस शो के रनर अप रहे थे।

sidharth shukla

2008 में उन्होंने सोनी टीवी के शो ”बाबुल का आंगन छूटे ”,  “जाने पहचाने से”, “पवित्र रिश्ता”, “लव यू जिंदगी” किया, लेकिन इन सभी सीरियल से उन्हें पॉपुलरिटी नही मिली।

Sidharth Shukla

फिर वक़्त आता है 2012 का। जब उन्होंने कलर्स का शो ” बालिका वधू” किया, जिसमें उन्होंने शिवराज शेखर की भूमिका निभाई और इस सीरियल के बाद वो टीवी जगत में छा गए और घर घर में शिव के नाम से सबके चहेते बन गए।

इसके बाद उन्होंने कई शोज़ में काम किया और दर्शकों के दिल पर अब तक राज करते रहे। फ़िर एकाएक आता है 2 सितंबर 2021 का दिन। जब वे अपने फैंस को मायूस कर इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं।

Back to top button