बॉलीवुड

एक साथ नज़र आए कियारा आडवाणी और आमिर, दुल्हन के अवतार में दिखीं एक्ट्रेस

अक्सर फ़िल्मी सितारें किसी न किसी वजह से एक साथ देखें जाते हैं. हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आमिर खान और बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा कियारा आडवाणी को एक साथ स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों चर्चित कलाकार साथ में एक शूट के लिए नज़र आए हैं.

kiara and aamir

दोनों कलाकारों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया से साझा की गई है. तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही है और फैंस की एक के बाद एक ख़ूब प्रतिक्रिया भी आ रही है. ख़ास बात यह है कि कियारा को दुल्हन के अवतार में स्पॉट किया गया. दुल्हन के रुप में वे बेहद ख़ूबसूरत दिख रही थीं. कियारा ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चेहरे को मास्क से भी कवर कर रखा था.

kiara advani

‘शेरशाह’ से सुर्खियां बटोर रही कियारा आडवाणी…

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगस्त माह में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ में नज़र आ रही हैं और उनके काम को ख़ूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नज़र आ रहे हैं. वहीं कियारा, विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड रही डिंपल चीमा के रोल में देखने को मिल रही हैं. दोनों के ही काम को बहुत पसंद किया जा रहा है.

kiara advani

वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो में नज़र आने वाली है. फिलहाल इन फिल्मों पर काम चल रहा है.

kiara advani

वहीं आमिर खान की बात करें तो बीते दिनों आमिर खान अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ल लिया था. दोनों ने संयुक्त बयान जारी कर अपनी 15 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और कुछ दिनों पहले दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो गया. हालांकि दोनों ने यह बताया था कि वे अपने बेटे आजाद राव खान की परवरिश साथ मिलकर करेंगे.

Aamir Khan And Kiran Rao

गौरतलब है कि किरण राव, आमिर खान की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन साल 2002 में इस जोड़ी का भी तलाक हो गया था. दोनों के दो बच्चे एक बेटी जुनैद खान और बेटी आइरा खान हुए.

aamir khan

वर्कफ़्रंट की बात करें तो आमिर खान आने वाली दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नज़र आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. उनके साथ इसमें करीना कपूर खान अहम रोल में नज़र आएगी.

aamir khan lal singh chadha

Back to top button
?>