बॉलीवुड

बेटे को इंडियन आइडल की ट्रॉफी उठाते देख रो पड़ी मां, पवनदीप बोले- इस सुपरस्टार के लिए गाना है सपना

टीवी के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को उसके 12वें सीजन का विजेता मिल गया है. मशहूर गायक और प्रतियोगी पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का ख़िताब अपने नाम किया. 15 अगस्त को दोपहर 12 से रात 12 बजे तक कुल 12 घंटे चले ग्रैंड फिनाले के बाद आखिरकार शो के होस्ट आदित्य नारायण ने विजेता के रूप में पवनदीप के नाम पर मुहर लगाई.

pawandeep rajan

ख़ास बात यह है कि, पवनदीप राजन ने दूसरा सिंगिंग रियलिटी शो जीता है. इससे पहले साल 2015 में वे ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ (The Voice India) के भी विजेता रह चुके हैं. संगीत का पवनदीप को एक अच्छा खासा अनुभव है और उन्हें संगीत विरासत में मिला है. उनके पिता भी एक मंझे हुए गायक हैं.

pawandeep rajan

वनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का ख़िताब फाइनल की रेस में शामिल रहे 5 प्रतियोगियों को हराकर अपने नाम किया है. पवनदीप के साथ ही शो जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी अरुणिता कांजीलाल को दूसरा स्थान मिला है. वहीं तीसरे स्थान पर सायली कांबले ने कब्जा जमाया है. जबकि मोहम्मद दानिश को चौथा, निहाल तोरो को पांचवा और सन्मुख प्रिया को छठा स्थान मिला. इस बार फिनाले की रेस में 5 के बजाय 6 प्रतियोगियों को स्थान मिला.

pawandeep rajan

बता दें कि इस बार के इंडियन आइडल के सीजन की शुरुआत नवंबर 2020 में हुई थी. करीब 9 माह बाद इस सीजन का शानदार समापन हुआ. लोग लमब समय से इस सवाल के जवाब की तलश में थे. 15 अगस्त की रात को करोड़ों देशवासियों को इसका जवाब मिल गया. पवनदीप के नाम का ऐलान होते ही उनके घर-परिवार और करीबी लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और जश्न मनाने लगे. वहीं सामने बैठे हुई उनकी मां यह सा देखकर रोने लगी. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. पवनदीप को एक चमचमाती ट्रॉफी, 25 लाख रुपये का चैक और एक लग्ज़री कार तोहफ़े में दी गई.

pawandeep rajan

पवनदीप ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि, जब उनके हाथों में इंडियन आइडल 12 के विनर की ट्रॉफी थी तो उनकी मां की आँखों में आंसू थे. पावंडीत कहते हैं कि, ‘आखिरी समय पर मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा. मेरे दिमाग में बस इतनी बात थी कि जो भी इस शो को जीतेगा, ट्रॉफी अपने किसी दोस्त के हाथ में ही आएगी क्योंकि अब हम एक परिवार की तरह हैं. यहां तक कि जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मुझे इतना भी अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि हम सभी इसके हकदार थे.’

pawandeep rajan

विनर बनने के दौरान होने वाले अनुभव और एहसास को लेकर पवनदीप राजन ने कहा कि, ‘हां, मेरा परिवार यहीं था. मेरे कुछ दोस्त भी आए हुए थे और हम सब बहुत खुश थे. जब मैंने ट्रॉफी अपने हाथ में ली तो मेरी मां रोने लगीं.’

pawandeep rajan

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ‘मैं उत्तराखंड से हूं और अभी यहां कि स्थिति ठीक नहीं है इसलिए में कुछ अपने राज्य के लिए करना चाहूंगा. मैं बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं ताकि टैलेंटेड बच्चों को सही शिक्षा मिल सके.’

pawandeep rajan

बता दें कि, बीते सप्ताह शो में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर आए थे और पवनदीप की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्होंने पवनदीप को अपने धर्मा प्रॉडक्शन में गाने का ऑफर दिया था. इसे लेकर पवन ने बताया कि, ‘करण जौहर सर ने मुझे धर्मा प्रॉडक्शंस में एक गाना ऑफर किया है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा होगा. हिमेश सर ने पहले ही मुझे और अरुणिता को चांस दिया और हमने उनके लिए 2 गाने गाए हैं.’

pawandeep rajan

सलमान, एआर रहमान और प्रीतम के लिए गाना चाहते हैं पवनदीप…

आगे पवनदीप ने हिंदी सिनेमा में अपने बड़े सपने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि, हिंदी सिनेमा के दो बड़े म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और प्रीतम के लिए गाना चाहते हैं. वहीं हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान के लिए भी वे प्लेबैक सिंगिंग करना चाहते हैं.

pawandeep rajan

Back to top button