बॉलीवुड

‘सिया के राम’ में बने राम लौटे अपने गाँव। टीवी से दुरी बना कर खेतीवाड़ी में लगा रहे हैं मन

टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर आशीष शर्मा ने अब एक्टिंग के साथ खेती करने का भी फैसला किया है। जी हां जिसके लिए वे राजस्थान स्थित अपने गांव पहुंच गए। बता दें कि ‘सिया के राम’ और ‘रंगरसिया’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके आशीष मानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण अब वह जिंदगी कि असली खुशियों का आनंद उठा रहे हैं। वहीं, अब वह पूरी तरह से खेती-बाड़ी पर ध्यान दे रहे हैं।

ashish sharma siya ke ram

गौरतलब हो कि हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू दौरान बताया था कि, “इस माहामारी ने हमें जीवन के सभी सुखों और खुशियों को एक बार फिर से संजोना सिखाया। हम इन चीजों को पूरी तरह से भूल गए थे। इस कठिन वक्त ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए। इस दौरान सभी ने सीखा कि कम सुविधाओं में कैसे छोटी-छोटी चीज़ें हमारे जीवन को और भी खूबसूरत बनाती हैं। इसी दौरान जब मैंने राजस्थान में सवाई माधोपुर के पास अपने गांव थानेरा का दौरा किया। तब मुझे अहसास हुआ कि ‘मां प्रकृति के करीब’ रहना चाहता हूं।”


आशीष ने आगे कहा कि, “कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह सब देखकर मैंने यह फैसला किया कि अब मैं अपनी जड़ों की तरफ वापस लौटूंगा और एक किसान बनूंगा। सालों से हमारा घर का प्रोफेशन खेती रहा है, लेकिन मुंबई जाने से मैं इससे दूर चला गया था। इसलिए, मैंने वापिस आकर एक उपयोगी जिंदगी जीने का फैसला किया है।”

ashish sharma siya ke ram

इतना ही नहीं आशीष शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस महामारी में उन्होंने खेतों में बीच बोना, गायों का दूध निकालना और ट्रैक्टर तक चलाना सीखा। गाय का दूध निकालते हुए सिया के राम को आप भी देख सकते हैं। साथ ही साथ उन्हें खेत मे काम करते हुए भी उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में देखा जा सकता है।

ashish sharma siya ke ram

ashish sharma siya ke ram

बता दें कि अब ‘सिया के राम’ से फेमस होने वाले आशीष शर्मा टीवी पर काम नहीं करना चाहते। इसलिए उन्होंने खेती-बाड़ी का काम शुरू किया है। आशीष शर्मा कहते है कि शुरुआत में उन्हें काफी इंगेजिंग स्टोरी मिल रही थीं, लेकिन बाद में वो थकाऊं सी हो गईं। चूंकि वह ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाए, इसलिए टीवी से दूरी बना ली। वहीं आशीष शर्मा अब वेब सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं।


40 एकड़ जमीन और 40 गाय हैं ‘सिया के राम’ के पास…

आशीष शर्मा ने कहा कि वह काफी वक्त से ऑर्गैनिक फार्मिंग में जाने का मन बना रहे थे और अब जाकर उन्हें मौका मिला है। आशीष ने कहा कि, “गांव में हमारे पास 40 एकड़ जमीन और 40 गाय हैं। हमारा मकसद हेल्दी खान-पान प्रमोट करना है। मैं चाहता हूं कि लोगों में नेचुरल तरीके से जिंदगी जीने के प्रति जागरुकता पैदा होनी चाहिए। इसलिए वह ‘मदर नेचर’ के करीब जाना चाहते हैं।

Back to top button