विशेष

इंटरव्यू में पूछा गया सवाल; वोकौं सा काम है जो शादीशुदा लड़की कर सकती हैं, लेकिन कुंवारी नहीं

देश के बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसर बने. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ये युवा बहुत सी कड़ी मेहनत भी करते है. अपना सबकुछ छोड़कर एग्जाम देने में लग जाते है. सभी कोशिश करते है कि वह अपने इस सपने को साकार कर लें. मगर इस सपने को सच कर दिखाना इतना आसान नहीं होता है. इसे पाने के लिए कई बार दिन रात की मेहनत भी कम पड़ जाती है.

upsc1

IAS और IPS बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देनी पड़ती है. (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में होती है. इसमें केंडिडेट को प्रीलिम्स और मेंस निकालने के बाद इंटरव्यू देना पड़ता है. सिविल सेवा परीक्षा भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है इसके परिणाम के आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिया सिविल सेवाओं के अधिकारी (जैसे जिलाधिकारी) IPS पुलिस अधिकारी चुने जाते हैं. इसमें आपसे काफी कठिन सवाल पूछे जाते है. ऐसे सवाल जो किसी भी सिलेबस का हिस्सा नहीं होते है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालो के जवाब लाए है जो आपको इंटरव्यू में काफी मदद करेंगे.

interview

सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों जैसा रोता है ?
जवाब : भालू

सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि वह टूटे नहीं ?
जवाब : ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटती है, किसी भी तरह अंड़े को छोड़ सकते हैं.

सवाल : OK का फुलफॉर्म क्या होता है ?
जवाब : OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है, तो इसके अलावा OK को Olla Kalla और Oll Korrect के तौर पर ज्यादा जाना जाता है. ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है. अमेरिकन इंग्लिश में इस शब्द का इस्तेमाल होता है.

सवाल : एक ऐसे पदार्थ का नाम बताइये जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर उल्टा गर्म हो जाता है ?
जवाब : इसका जवाब है बिना बुझा चूना

सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है ?
जवाब : बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.

सवाल : किसी हत्यारे को मौत की सजा मिली,उसको तीन कमरे दिखाए जाते है. एक कमरे में आग लगी है, दूसरी राइफल में हत्यारे के साथ और तीसरा टाइगर,जिसने तीन साल से कुछ नहीं खाया था. उसे क्या चुनना चाहिए ?
जवाब : इसका जवाब होगा कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखा टाइगर अब तक मर गया होगा.

सवाल : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है ?
जवाब : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन इसलिए हिलाता है, जिससे उसकी गर्दन में अटका पानी पेट में चला जाये.

सवाल : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द होते हैं ?
जवाब : इसका सही जवाब है गुलाब जामुन

सवाल : वह ऐसा कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती ?
जवाब : कुवारी लड़की मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है.

सवाल : आप कभी भी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं ?
जवाब : हम नाश्ते में कभी भी डिनर नहीं कर सकते है.

Back to top button
?>