दिलचस्प

82 साल के बुजुर्ग को मिला अपना पहला प्यार, तो कहा राम जी की कसम! 21 साल का हो गया…

50 साल बाद प्रेमिका का आया फ़ोन। गज़ब है ये पहले प्रेम की कहानी...

“इश्क पर जोर नहीं है…यह वो आतिश ‘ग़ालिब’ कि लगाए न लगे और बुझाए ना बन।” गालिब ने यह शायरी उन अधूरी प्रेम कहानियों को लेकर कही थी जो न मुकम्मल हुई और उसे दिल से कोई अधूरा भी ना कह सका। हाल फिलहाल में एक ऐसी ही प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें एक 82 साल के बुजुर्ग को 50 साल बाद उनकी प्रेमिका ने फोन किया है। ऐसे में उस बुजुर्ग प्रेमी का कहना है- राम जी की कसम ऐसा लग रहा है जैसे 21 साल का हो गया हूं।

किसी ने सच ही कहा है कि इंसान लाख कोशिशों के बावजूद भी अपना पहला प्यार कभी नहीं भूलता। इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के 82 साल के बुजुर्ग की प्रेम कहानी एक बार फिर इस बात को चरितार्थ करती है, जिनकी पहली प्रेमिका ने 50 साल बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से फोन किया है।

eighty-two-years-old-gatekeeper-opens-up-about-his-first-love-story

ऐसे में लोगों की कही वह लाइन भी चरितार्थ हो गई कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार हर उम्र में जवां होता है। तो आज की कहानी एक ऐसे ही शख़्स की जिसे प्रेम तो 30 साल की उम्र में हुआ था, लेकिन 50 साल बाद प्रेमिका का कॉल आया। जी हाँ यह लव स्टोरी है एक 82 साल के गेटकीपर की। जिन्होंने हाल ही में अपनी एक लवस्टोरी साझा की है। राजस्थान के थार के कुलधारा के रहने वाले इस शख्स ने प्यार की गहराई को समझाया है। बता दें कि वे कहते हैं, मैं 30 साल का था जब पहली बार मैं मारिया से मिला। वह ऑस्ट्रेलिया से जैसलमेर आई थी। डेजर्ट सफारी के लिए। वह 5 दिन की यात्रा पर थी और मैंने उसे ऊंट की सवारी करना सीखाया था। यह बात 1970 की है। इतना ही नहीं वे आगे बताते हैं कि, “उन दिनों पहली नजर में प्यार हो जाता था।”

eighty-two-years-old-gatekeeper-opens-up-about-his-first-love-story

साथ ही साथ आगे कहते हैं, हम दोनों की तरफ से ये पहली नजर का ही प्यार था। उसने ऑस्ट्रेलिया से लौटने से पहले मुझसे अपने प्यार का इजहार किया। आई लव यू कहा। वह कुछ कह नहीं सका। लेकिन, उसने इनकी फिलिंग को समझ लिया। उसके ऑस्ट्रेलिया जाने तक हम दोनों  लगातार संपर्क में रहे। कुछ दिनों बाद उसने ऑस्ट्रेलिया बुलाया। वहां जाना कम खर्च का मामला नहीं था। ऐसे में मैंने 30 हजार रुपये लोन बिना अपने परिवार को बताए ले लिया। हम ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां 3 महीने रहे।

eighty-two-years-old-gatekeeper-opens-up-about-his-first-love-story

बता दें कि आगे गेटकीपर बताते है कि , वो 3 महीने अद्भुत थे। उसने मुझे इंग्लिश सीखाया। मैंने उसे घूमर सीखाया। इसके बाद उसने शादी करके ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो जाने के लिए कहा। लेकिन, यहां चीजें कॉम्पिलेकेटेड हो गईं। मैं भारत छोड़ नही सकता था और वह भारत रहने को तैयार नहीं थी। भारी मन से दोनों अपने-अपने रास्ते पर हो लिए। घर लौट कर मैंने परिवार के दबाव में शादी कर ली और एक गेटकीपर की नौकरी करने लगा लेकिन, मरीना की याद आती रहती थी। क्या उसने शादी की होगी? क्या मैं उसे दोबारा देख पाऊंगा? लेकिन, मेरे में इतना साहस नहीं था कि उसे कुछ लिख पाऊं।

समय के साथ उसकी यादें धुंधली होती गईं। बेटा बड़ा हो गया। 2 साल पहले पत्नी का निधन हो गया। अब वह 82 साल के हैं। लेकिन, अब उन्हें जिंदगी ने एक बार फिर आश्चर्यचकित कर दिया है। 1 महीने पहले मरीना ने उन्हें चिट्ठी लिखी। कैसे हो मेरे दोस्त?


50 साल के बाद उसने मुझे पा लिया। तबसे वह रोज उन्हें कॉल करती है। दोनों एक दूसरे से मिलने को आतुर हैं। मरीना ने उससे कहा कि उसने कभी शादी नहीं की। वह प्लान कर रही है कि वह जल्द ही भारत आएगी। वह कहते हैं, रामजी की कसम! मुझे लगता है कि मैं 21 साल का हो गया हूं। ऐसे में सचमुच में प्यार की यह कहानी 82 वर्ष के उम्र में भी 21 की होती दिख रही है। बता दें कि इस स्टोरी को ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ ने शेयर किया है। जिसे लोग काफ़ी पसन्द कर रहें हैं। ऐसे में शायद किसी न सच ही कहा है प्यार की कोई उम्र नहीं होती। यह अनूठी प्रेम कहानी आपको कैसी लगी, कमेंट कर अवश्य बताएं।

Back to top button
?>