अध्यात्म

शनिदेव को तेल है काफ़ी पसन्द, शनिवार के दिन तेल से करें यह उपाय मनोकामनाएं होंगी पूरी

Shanidev

शनिवार, शनिदेव का दिन होता है। शनिदेव को तेल काफ़ी पसन्द होता है। हम अपने आसपास कई बार देखते है कि कुछ पंडा-पुजारी इस दिन तेल मांगने आते है। इतना ही नहीं मानव जीवन में भी तेल का काफ़ी महत्व होता है। ज्‍योतिष में शनि को न्‍याय का देवता और बहुत अहम ग्रह माना गया है। इन्हें न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार शनिदेव लोगों को उनके कर्मफ़ल के अनुसार न्याय प्रदान करते है। जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति नकारात्‍मक होती है, उन्‍हें बेहतरी के लिए कई उपाय (Remedy) बताए जाते हैं, इनमें जिन चीजों का उपयोग होता है उसमें से तेल एक अहम वस्तु है। आज हम जानते हैं कि ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक किस तेल का क्‍या उपयोग है।

Shanidev

चमेली का तेल…

Shanidev

हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी (Hanuman Ji) को सिन्दूर और चमेली का तेल अर्पित करना ज्योतिष के अनुसार शुभ फ़लदायक होता है। इस तेल का दीया नहीं जलाना है बल्कि उनके शरीर पर तेल लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही साथ हनुमान जी उक्त व्यक्ति पर अपनी दयादृष्टि बनाएं रखते हैं। यह तो हम सभी को पता है कि हनुमान जी और शनिदेव में काफ़ी घनिष्ठता पाई जाती है। ऐसे में अगर कोई जातक हनुमानजी को प्रसन्न कर लेता है तो शनिदेव की टेढ़ी नज़र से वह व्यक्ति स्वतः बच जाता है।

Hanumanji

सरसों का तेल…

Shanidev

शनि ग्रह दूषित हो और काम बिगड़ रहे हों तो एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखकर उसे शनिवार के दिन शाम को शनि देव के मंदिर में रख आएं। इसके अलावा आप अलग से शनि देव को तेल चढ़ा भी सकते हैं। इस उपाय से आपके ऊपर शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहेगी।

तिल का तेल…

Shanidev

बता दें कि ज्योतिष के अनुसार लगातार 41 दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक लगाने से असाध्य रोगों में बहुत लाभ मिलता है और रोगी स्वस्थ हो जाता है। भिन्न-भिन्न साधनाओं व सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए भी पीपल के नीचे दीपक प्रज्वलित किए जाने का विधान है।

Shanidev

वहीं हम आपको बता दें कि सरसों के तेल का सेवन सेहत के लिए तो अच्‍छा होता ही है, इसके अलावा ज्‍योतिष में भी इसका विशेष महत्‍व है। यदि जातक किसी शारीरिक कष्ट से परेशान हो तो उसे शनिवार को सवा किलो आलू और बैंगन की सब्जी सरसों के तेल में बनाकर, साथ में सवा किलो आटे की पूरियां सरसों के तेल में बनाकर अंधे, लंगड़े व गरीब लोगों को भोजन कराना चाहिए। यह उपाय कम से कम 3 शनिवार तक करें। इससे शारीरिक कष्ट दूर हो जाता है। इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। इससे संकट दूर होंगे और धन भी मिलेगा। वहीं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए किसी भी आश्रम में आटा और सरसों का तेल दान करें। इससे आपके पारिवारिक जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी। इन सबके अलावा अगर हम सरसों के तेल में सिंके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के फूल, सिन्दूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात में किसी चौराहे पर रखकर कहें कि, “हे मेरे दुर्भाग्य, तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं, कृपा करके मेरा पीछा ना करना।” तो भी घर में सुख-समृद्धि आती है। बशर्ते कि सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें।

Shanidev

वहीं अगर आपके व्यापार या नौकरी में मंदी का दौर चल रहा है तो आप किसी साफ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में डाल दें। शीघ्र ही मंदी का असर दूर हो जाएगा और व्यापार या नौकरी में उन्नति मिलेगी।

Back to top button
?>