बॉलीवुडसमाचार

निर्देशक शंकर की बेटी ने इस क्रिकेटर के साथ की शादी, एमके स्टालिन पहुँचे आशीर्वाद देने…

तमिल फिल्मों के नामचीन निर्देशक शंकर (Shankar) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी बेहद धूमधाम से हुई है। शंकर की बेटी ऐश्वर्या ने भारतीय क्रिकेटर रोहित दामोदरन के साथ हाल ही में सात फेरे लिए है। बता दें कि जिसकी तस्वीरे इस वक्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज में निर्देशक शंकर अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही शंकर की बेटी ऐश्वर्या पारंपरिक लिबास में दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं। शंकर की बेटी ऐश्वर्या ने ‘कांजीवरम’ सिल्क की साड़ी शादी के जोड़े के तौर पर पहनी हुई है। जबकि उसके साथ वो सिर से पांव तक सोने के गहनों में सजी हुईं दिख रही हैं।

director shankars daughter marriage

बता दें कि फिल्म निर्देशक शंकर की बेटी की शादी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस शादी में कोरोना वायरस के सभी नियमों का पालन किया गया। जिसकी वज़ह से इस शादी के कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था। जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी शिरकत करने पहुँचें।

director shankars daughter marriage

इस दौरान एमके स्टालिन ने शादी में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। मालूम हो कि एमके स्टालिन के अलावा उनके बेटे उधयानिधि स्टालिन भी शादी में शामिल हुए, जो राजनेता के साथ-साथ एक तमिल एक्टर भी हैं। मालूम हो कि ऐश्वर्या और रोहित की शादी की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उनमें वर- वधु के अलावा हर किसी के चेहरे पर मास्क देखा जा सकता है।

director shankars daughter marriage

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी का आयोजन महाबलीपुरम में ईस्ट कोस्ट रोड स्थित वेलकम होटल में किया गया था। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस शादी में केवल दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। मेहमानों में केवल मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवार को शादी का आमंत्रण दिया गया था।

director shankars daughter marriage

यह एक ट्रेडिशनल वेडिंग थी, जिसमें सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों का ध्यान रखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में कोरोना वायरस के मामलों में अगर कमी आती है, तो शंकर तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री और देश के अन्य नामचीन लोगों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।

director shankars

वहीं गौरतलब हो कि ऐश्वर्या शंकर, निर्देशक शंकर और उनकी पत्नी ईश्वरी शंकर की सबसे बड़ी बेटी हैं। बता दें कि दामोधरन एक क्रिकेटर हैं जो टीएनपीएल (TNPL) यानी कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) में मदुरै पैंथर्स की तरफ़ से खेलते हैं। जबकि ऐश्वर्या पेशे से एक डॉक्टर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या और रोहित काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों का पहले ही शादी करने का विचार था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण शादी टाल दी गई थी।

director shankars

अब शंकर के निर्देशन की बात करें तो उन्होंने इन्थिरण (Enthiran) और 2.0 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं इन दोनों फिल्मों में अभिनय रजनीकांत ने किया है। वह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म a vigilante action thriller की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये उनकी सन् 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है।

Back to top button
?>