विशेष

बेटे को गोद में लेकर मां ने 12वीं मंजिल से लगा दी छलांग, सुसाइड नोट में लिखी अपनी मजबूरी

जान बहुत कीमती होती है। कई लोग किसी बीमारी की वजह से लंबा नहीं जी पाते हैं। ऐसे में वह एक एक दिन ज्यादा जीने को तरसते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ स्वस्थ लोग आत्महया जैसा बड़ा कदम उठाकर अपना जीवन एक झटके में समाप्त कर लेते हैं। फिर कुछ ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं जहां माता या पिता खुद तो खुदखुशी करते ही हैं, लेकिन साथ में अपने बच्चों को भी इस दलदल में घसीट लेते हैं।

अब मुंबई के इस दिल दहला देने वाले मामले को ही ले लीजिए। यहां एक महिला अपने बेटे को गोद में लेकर 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कूट गई। खुदखुशी करने से पहले महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ। यह महिला के परिवार में चौथी और पांचवी मौत थी। इसके पहले महिला के सास ससुर और पति का भी देहांत हो गया था। यह सब एक लगभग महीने में ही हुआ। देखते ही देखते पूरा परिवार उजड़ गया। चलिए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।

दरअसल 44 वर्षीय रेशमा तेंत्रिल मुंबई के अंधेरी इलाके के चांदीवाली में अपने पति शरद और बेटे गरुण के साथ एक फ्लैट में रहती थी। ये लोग अप्रैल माह में ही फ्लैट में रहने आए थे। रेशमा के पति शरद मूल रूप से वाराणसी के थे। कुछ समय पहले शरद के माता पिता को कोरोना हो गया था। ऐसे में वे पेरेंट्स की देखरेख के लिए वाराणसी चले गए थे। यहां माता पिता की देखरेख करते करते शरद भी कोरोना की चपेट में आ गए। फिर उनके माता पिता का कोरोना के चलते देहांत हो गया। इस घटना के कुछ दिनों बाद 23 मई को शरद भी कोरोना के चलते मर गए।

पति के जाने के बाद रेशमा बहुत दुखी हो गई। वह तनाव में रहने लगी। वह फ्लैट में अपने 7 साल के बेटे गरुण के साथ अकेले रहती थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसने अपने 7 साल के बेटे के साथ खुदखुशी कर ली। वह बीते सोमवार अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर गई और वहां से बेटे संग छलांग लगा ली। नीचे गिरते ही मां बेटे की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हर कोई इस आत्महत्या की वजह जानना चाहता था।

घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर आई। उन्होंने मां बेटे का शव पोस्टपार्टम के लिए भेजा। साथ ही रेशमा के करमे की तलाशी ली। यहां उन्हें रेशमा का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में रेशमा ने अपने पड़ोसियों को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। उसने लख कि ‘मैं अपने पड़ोसी अयूब खान और उनके घरवालों से तंग आ चुकी हूं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था। वे लोग मेरे बेटे के शोर मचाने से परेशान थे। वह जब खेलता था तो उन्हें आपत्ति होती थी। रोज मेरे साथ इस बात को लेकर झगड़ा करते थे। उन्होंने मेरा जीना कठिन कर दिया था। वे आस पड़ोस में भी मेरी शिकायत करने लगे थे।’

रेशमा के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उनके पड़ोसी अयूब खान, पत्नी और बेटे शादाब गिरफ्तार कर लिया है। रेशम ने कुछ समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया था कि कैसे पति की मौत के बाद उसकी लाइफ बदल गई है। उसे कई दिक्कतों का समान करना पड़ रहा है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/