बॉलीवुड

पुलिस ने दरवाजा खोला तो पंखे से लटकी मिली थी यह एक्ट्रेस, डायरी में लिखा था मारने वाले का नाम

बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध भरी नज़र आती है भीतर से यह बिलकुल वैसी नहीं है. बॉलीवुड में अब तक कई कलाकारों की मौत पर बखेड़ा खड़ा हुआ है. इनमें आत्महत्या करने वाले कलाकारों के नाम शामिल है. बहुत से सितारों ने बहुत जल्द ही छोटी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और उनके जाने से हर कोई काफी हैरत में पड़ गया था. ऐसी ही एक अभिनेत्री थी विवेका बाबाजी.

विवेका बाबाजी बेशक बॉलीवुड का कोई बड़ा नाम तो नहीं थी लेकिन उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. 23 मई 1973 को मॉरीशस में जन्मी विवेका ने इस दुनिया को 25 जून 2010 को अलविदा कह दिया था. महज 37 साल की छोटी उम्र में ही वे दुनिया छोड़कर चली गई थी. खुलासा हुआ था कि प्यार में मिले धोखे के चलते उन्होंने फांसी लगा ली थी.

विवेका बाबाजी सुपरमॉडल और एक्ट्रेस थीं. उनकी मौत के पीछे की सही वजह का कभी खुलासा नहीं हुआ. उनकी मौत पर कई सवाल उठे, लोगों ने जांच की मांग की लेकिन कुछ ख़ास हुआ नहीं. बता दें कि, 90 के दशक में विवेका उस समय सुर्ख़ियों में आई थी जब उन्होंने ‘कामसूत्र’ कंडोम का एक बोल्ड एड किया था.

viveka babajee

बॉलीवुड डेब्यू से पहले साल 1993 में विवेका ने मिस मॉरीशस का खिताब जीता था. करीब 29 साल की उम्र में विवेका ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी ‘ये कैसी मोहब्बत’. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. बता दें कि, बॉलीवुड के साथ ही विवेका ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम किया.

viveka babajee

विवेका की ज़िंदगी में प्यार की कमी थी. लेकिन इसके बावजूद वे मुस्कुराती रहती थीं और उन्हें काफी खुशमिजाज एक्ट्रेस कहा जाता था. साथ ही वे बेहद खूबसूरत भी थीं. विवेका के जीवन में प्यार का भी आगमन हुआ. वे स्टॉक ब्रोकर गौतम वोरा को दिल दे बैठी. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर बाद में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे और नतीजा यह रहा कि विवेका बाबाजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

viveka babajee

बताया गया कि, विवेका के घर की रसोई गैस खुली हुई थी. पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने अभिनेत्री के घर की डोरबेल बजाई. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और दरवाजा खुला तो पुलिस नज़ारा देखकर सन्न रह गई, पुलिस ने विवेका को पंखे से लटकते हुए पाया. विवेका के घर से पुलिस ने नींद की गोलियां, शराब से भरा गिलास, बोतल, सिगरेट आदि चीजें बरामद की.

viveka babajee

इन सभी चीजों के मिलने से यह अंदाजा लगाया गया कि एक्ट्रेस तनाव में थी और इसके चलते उन्होंने नशे का सहारा लिया. वहीं पुलिस के हाथ एक्ट्रेस की डायरी भी लगी. डायरी के आखिर में लिखा था कि, ”यू किल्ड मी गौतम.” गौतम विवेका के बॉयफ्रेंड का नाम था. लिहाजा सारा शक गौतम पर गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. बताया गया कि, विवेका की मौत से ठीक एक दिन पहले 24 जून को गौतम, विवेका के घर आया था और उस रात दोनों के बीच किसी बता पर वाद विवाद हुआ था. बाद में गौतम चला गया और 25 जून को विवेका को पंखे से लटकते हुए पाया गया.

viveka babajee

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/