चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- गर्लफ्रेंड मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है !

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था.!

अचानक भालू देखकर सांस रोककर…

जमीन पर लेट गया.!

ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला-

साले भूख नहीं है..!

वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है..!!

Joke-2

पति पौधों को पानी दे रहा था तभी उसकी पत्नी आई।

पत्नी – मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है…

पौधों को पानी देने के बाद अंदर आओ कुछ

बात करनी है।

आज पूरे 4 घंटे हो गए हैं, पति पानी का पाइप

छोड़ ही नहीं रहा है।

Joke-3

Joke

Joke-4

पप्पू सुबह-सुबह बिस्तर पर परेशान बैठा हुआ था…

पत्नी ने पूछा – क्या हुआ…?

पप्पू – यार, समझ में नहीं आता,

जब भगवान ने पत्नी बना ही दी थी,

तो फिर मच्छर बनाने की क्या जरूरत थी..!

फिर हुई पप्पू की जोरदार कुटाई.!

Joke-5

मोटू-पतलू नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे.!

मोटू- हे भगवान, मैंने इतनी सीढियां पहले कभी नहीं चढ़ी…!

पतलू- अरे सीढियां तो ठीक है…

मैं तो इस बात पर हैरान हूँ कि…

पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई है !!

Joke-6

पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पर रख के बाजार में गया.

एक आदमी ने पूछा- ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है?

पप्पू- नहीं, ताला खुलवाना है. चाबी गुम हो गयी है.

आदमी- अगर घर में चोर घुस गया तो?

पप्पू- अरे बेवकूफ! वो अंदर कैसे जायेगा,

दरवाजा तो मेरे पास है.

Joke-7

कुछ कॉलेज की लड़कियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ स्ट्राइक रख दी.

लड़के भी उनका साथ देने लगे.

लड़कियां बोलीं- हमारी मांगे..

पीछे से लड़के बोले- सिंदूर से भरो..

फिर लड़की बोलीं- जो हमसे टकराएगा…

लड़के बोले- पतिदेव कहलाएगा.!

Joke-8

लड़की- अपने अंकल को फोन दो…!

बच्चा- वो तो बाथरूम में हैं… आपका नाम….?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि….

उनकी जानेमन का फोन है….!

इसके बाद बच्चे ने जो कहा…

उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए…!

बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी….

मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है….!!

Joke-9

दो आलसी कम्बल ओढ़ कर सो रहे थे

तभी एक चोर आया और कम्बल ले कर भाग गया

पहला आलसी पड़े पड़े बोला पकड़ो-पकड़ो

दूसरा आलसी : रहने दे जब तकिया लेने आएगा

तब पकड़ लेंगे.

Joke

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/