दिलचस्प

कुत्ते ने पेश की इंसानियत की मिसाल, जानिए कैसे झील में डूब रहें हिरण के बच्चे को बचाया…

नन्हे हिरण के लिए मसीहा बनकर आया कुत्ता, वायरल फ़ोटो देख आप भी कहेंगे ये है असली इंसानियत...

जिस कोरोना काल मे कहीं न कहीं इंसानियत कमज़ोर हुई है। उसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है। जो मानव समाज को बहुत कुछ सीखने पर मजबूर कर रही। जी हां कोरोना काल में तो आपने भी सुना होगा कि अपना ही कई बार अपनो के काम नहीं आ रहा। वहीं दवाइयों की कालाबाजारी आदि की घटनाएं भी हो रही। जिससे कहीं न कहीं इंसानियत का धर्म क्षीण हुआ। वहीं हम कहें कि एक कुत्ते ने इंसानियत का ऐसा काम किया है। जिससे मानव समाज को बहुत कुछ सीखना चाहिए। तो शायद आप सोच में पड़ जाएं कि एक कुत्ता ऐसा क्या कर सकता, जिससे आदमी को सीखना पड़ जाएं। तो चलिए मुद्दे की बात पर आते हैं।

dog and dear

यह तो आप सबने कई बार सुना होगा कि कुत्ता एक वफादार जानवर होता है। लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको इस बात पर भी यकीन हो जाएगा कि कुत्ते (Dog) में इंसानियत और समझादारी भी बहुत होती है। जी हाँ ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। जिसमें यह बताया गया है कि एक कुत्ते ने झील में डूब रहे हिरण के बच्चे (Dog Saves Life Of Fawn) को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा…

dog and dear

बता दें कि फेसबुक पर राल्फ डोर्न (Ralph Dorn) नाम के एक अमेरिकी शख्स ने कई सारी फोटो शेयर करते हुए एक लंबी-चोड़ी पोस्ट लिखी है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “मुझे आज शाम हार्ले (कुत्ते का नाम) नहीं मिल रहा था। फिर मैंने झील में देखा। वह झील के बिल्कुल बीच में था और हिरण के बच्चे को किनारे पर ला रहा था। यह नहीं पता हिरण का बच्चा वहां कैसे पहुंचा, लेकिन हार्ले ने ये जानने की कोशिश नहीं की, वह बस देखकर कूद पड़ा।” बता दें कि यह मामला अमेरिका के वर्जीनिया का है। जहाँ एक कुत्ता हिरण के बच्चे को अपनी कोशिशों से मौत के मुंह से खींचकर बाहर ले आया।


ऐसे में यह कहा जा रहा है कि कुत्ते ने पानी में कूदकर हिरण के बच्चे को बचाया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कुत्ते की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि फेसबुक पर इस पोस्ट को 2.5 लाख लोग शेयर कर चुके हैं और लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं कई सारे यूज़र्स कुत्ते की इस दरियादिली को लेकर ख़ूब सारे कमेंट भी कर रहें हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “यह सबसे खूबसूरत चीज़ है, जो मैंने आज देखी है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि,”हार्ले सबसे शानदार डॉग है।”

dog and dear

Back to top button